scorecardresearch
Monday, 1 September, 2025
होमदेशएक करोड़ से अधिक लोग, 14,500 'अमादेर पारा, अमादेर समाधान' शिविरों में आए : ममता बनर्जी

एक करोड़ से अधिक लोग, 14,500 ‘अमादेर पारा, अमादेर समाधान’ शिविरों में आए : ममता बनर्जी

Text Size:

कोलकाता, 29 अगस्त (भाषा) पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य सरकार की नागरिक पहुंच पहल ‘आमादेर पारा, आमदेर समाधान’ को मिली जबरदस्त जन प्रतिक्रिया पर शुक्रवार को प्रसन्नता व्यक्त की और कहा कि महज 26 दिनों में एक करोड़ से अधिक लोग करीब 14,500 शिविरों में गए।

ममता बनर्जी ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘ मुझे यह घोषणा करते हुए बेहद खुशी और गर्व हो रहा है कि सिर्फ़ 26 दिनों के भीतर, पूरे बंगाल से एक करोड़ से ज़्यादा लोग अपने इलाकों और आसपास की विभिन्न समस्याओं के स्थायी समाधान के लिए लगभग 14,500 ‘आमादेर पारा, आमदेर समाधान’ शिविरों में आए। इतनी जल्दी एक करोड़ का आंकड़ा पार करने के लिए सभी को बधाई।’’

उन्होंने कहा कि इस सामाजिक-आर्थिक विकास पहल में बंगाल के आम पुरुषों और महिलाओं की अभूतपूर्व और सहज भागीदारी ने इस राज्य में प्रचलित लोकतांत्रिक और सहभागी सुशासन संस्कृति को और मजबूत किया है तथा उसमें और अधिक जान डाली है।

बनर्जी ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘ हम बंगाल के हर व्यक्ति तक विभिन्न सरकारी लाभ पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके अलावा मैं यह सुनिश्चित करती हूं कि आगे की जिम्मेदारी उठाने और आपकी समस्याओं का त्वरित और सार्थक समाधान प्रदान करने के लिए, हमारी ‘मां-माटी-मानुष’ सरकार हमेशा मौजूद है और आने वाले दिनों में भी मौजूद रहेगी।’’

इस पहल की घोषणा 22 जुलाई को की गई थी और इसका उद्देश्य स्थानीय लोगों की समस्याओं का समाधान करना है, जिनमें टूटी सड़कें, बंद स्ट्रीट लाइटें, स्कूलों की टपकती छतें और अपर्याप्त पेयजल सुविधाएं शामिल हैं।

राज्य सरकार बंगाल के सभी 80,000 मतदान केंद्रों पर शिविर लगाने की योजना बना रही है ताकि नागरिकों के लिए मौके पर ही प्रशासनिक समाधान की व्यवस्था की जा सके।

भाषा शोभना नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments