scorecardresearch
शुक्रवार, 16 मई, 2025
होमदेशखेर की अगली फिल्म की 90 फीसदी से अधिक शूटिंग उत्तराखंड में होगी

खेर की अगली फिल्म की 90 फीसदी से अधिक शूटिंग उत्तराखंड में होगी

Text Size:

देहरादून, 17 दिसंबर (भाषा) प्रसिद्ध फिल्म अभिनेता अनुपम खेर ने रविवार को कहा कि सैन्य पृष्ठभमि पर आधारित उनकी आगामी फिल्म की 90 फीसदी से अधिक शूटिंग उत्तराखंड में की जाएगी ।

फिल्म के लिए ‘लोकेशन’ ढूंढने हेतु उत्तराखंड के विभिन्न स्थानों का भ्रमण कर रहे खेर ने उत्तराखंड फिल्म विकास परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी बंशीधर तिवारी के साथ बातचीत में यह जानकारी साझा की ।

खेर ने बताया कि उनकी नई फिल्म की शूटिंग अगले साल अप्रैल से प्रस्तावित है और 90 प्रतिशत से अधिक शूटिंग उत्तराखंड में ही करने की योजना है ।

उन्होंने कहा कि इस फिल्म की कहानी सैन्य पृष्ठभूमि पर आधारित है जिसके लिए उन्होंने पौड़ी जिले के लैंसडाउन और उसके आसपास के लोकेशन की रेकी की है ।

अभिनेता ने उत्तराखंड में फिल्म निर्माण से संबंधित माहौल की सराहना करते हुए कहा कि प्रदेश तेजी से एक लोकप्रिय फिल्म शूटिंग गंतव्य बनता जा रहा है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि सरकार की फिल्म निर्माण अनुकूल नीतियों से आने वाले समय में उत्तराखंड देश का सर्वश्रेष्ठ शूटिंग गंतव्य बनकर उभरेगा ।

तिवारी ने अभिनेता को बताया कि उत्तराखंड की प्रस्तावित फिल्म नीति में नई फिल्म ‘लोकेशन’ को प्रोत्साहित करने के लिए विशेष प्रावधान किया गया है तथा इसके अलावा उत्तराखंड के कलाकारों और ’क्रू मेंबर’ को शामिल करने पर भी विशेष अनुदान की व्यवस्था की गई है ।

उन्होंने बताया कि राज्य में बाहरी फिल्म निर्माताओं के साथ-साथ स्थानीय फिल्म निर्माताओं, कलाकारों तथा तकनीशियनों को विशेष मौके मिलेंगे। उनके अनुसार साथ ही फिल्म नीति में वेब सीरीज,डॉक्युमेंट्री और लघु फिल्मों को भी स्थान दिया जा रहा है ।

उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ‘थ्री टी’ यानी टैलेंट, टेक्नोलॉजी और ट्रेनिंग, तीनों पक्षों पर मजबूती से काम करने के निर्देश दिए हैं ।

इस मौके पर तिवारी ने खेर को राज्य पुष्प ब्रह्मकमल की अनुकृति और शॉल भेंट की ।

भाषा दीप्ति दीप्ति राजकुमार

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments