scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमदेशआम आदमी मोहल्ला क्लिनिक में उपलब्ध सेवाओं से 90 फीसदी से ज्यादा मरीज़ संतुष्ट

आम आदमी मोहल्ला क्लिनिक में उपलब्ध सेवाओं से 90 फीसदी से ज्यादा मरीज़ संतुष्ट

Text Size:

नयी दिल्ली, तीन अप्रैल (भाषा) दिल्ली में आम आदमी मोहल्ला क्लिनिक में जाने वाले करीब 93 फीसदी मरीज वहां उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं से संतुष्ट हैं। दिल्ली सरकार की ओर से कराए गए एक सर्वेक्षण में यह जानकारी दी गई है।

सर्वेक्षण के मुताबिक, एक मरीज़ के मोहल्ला क्लिनिक में औसतन 18 मिनट लगते हैं जिसमें से 9.92 मिनट डॉक्टर को दिखाने में और 8.35 मिनट दवाई लेने में।

सरकारी आंकड़ों के अनुसार, मोहल्ला क्लिनिक आने वाले मरीजों की संख्या 2021 में बढ़कर प्रतिदिन करीब 116 हो गई है जो 2019 में 104 थी।

राष्ट्रीय राजधानी में 520 मोहल्ला क्लीनिक हैं। आंकड़ों से पता चलता है कि 2019 में उनकी संख्या 403 और 2020 में 503 थी।

सर्वेक्षण से यह भी पता चला है कि दिल्ली सरकार की डिस्पेंसरी में प्रतिदिन मरीजों के आने की संख्या 2021 में घटकर 72 हो गई, जो 2019 में 190 और 2020 में 195 थी। इसमें कहा गया है कि दिल्ली सरकार के पॉलीक्लिनिक में प्रति दिन आने वाले मरीजों की औसत संख्या 2021 में घटकर 146 रह गई जो 2019 में 245 थी।

फिलहाल, दिल्ली में 29 सरकारी पॉलीक्लीनिक हैं और 175 डिस्पेंसरी हैं।

भाषा

नोमान नरेश

नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments