चंडीगढ़, 16 नवंबर (भाषा) पंजाब में इस मौसम में पराली जलाने की घटनाओं का आंकड़ा 8,000 के पार पहुंच गया है। शनिवार को राज्य में पराली जलाने के 136 मामले सामने आए।
पंजाब रिमोट सेंसिंग सेंटर के अनुसार, राज्य में सबसे ज्यादा संगरूर जिले में पराली जलाने के 50 मामले सामने आए। इसके बाद फिरोजपुर में 30, बरनाला में 17 और पटियाला में 12 मामले आए।
वर्ष 2022 और 2023 में इसी दिन राज्य में पराली जलाने के क्रमशः 1,358 और 1,271 मामले सामने आए थे। पंद्रह सितंबर से 16 नवंबर तक, पंजाब में पराली जलाने के कुल 8,000 मामले सामने आए जो पिछले साल की इसी अवधि की तुलना में करीब 75 प्रतिशत कम है।
पंजाब में 2022 और 2023 में इसी अवधि के दौरान पराली जलाने के क्रमशः कुल 46,822 और 31,932 मामले सामने आए थे।
भाषा आशीष सुरेश
सुरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.