scorecardresearch
Wednesday, 8 January, 2025
होमदेशदिल्ली में 15 से 18 वर्ष के 76 प्रतिशत से अधिक किशारों को कोविडरोधी टीके की पहली खुराक मिली

दिल्ली में 15 से 18 वर्ष के 76 प्रतिशत से अधिक किशारों को कोविडरोधी टीके की पहली खुराक मिली

Text Size:

नयी दिल्ली, 28 जनवरी (भाषा) दिल्ली में 15 से 18 वर्ष की आयुवर्ग के 76 प्रतिशत से अधिक किशोरों को कोविड-19 रोधी टीकों की पहली खुराक दी जा चुकी है। इनमें से सबसे अधिक किशोर उत्तर-पश्चिमी जिले के हैं।

केन्द्र के टीकाकरण संबंधी मंच ‘कोविन’ के आंकड़ों के अनुसार, 15 से 18 वर्ष की आयुवर्ग के 7.74 लाख किशोरों को 26 जनवरी तक पहली खुराक दी गई। दिल्ली में इस आयुवर्ग के 10.18 लाख किशोर हैं।

केन्द्र सरकार ने तीन जनवरी से इस आयुवर्ग के लाभार्थियों का टीकाकरण शुरू किया था।

आंकड़ों के अनुसार, दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के 1,03,921 किशोरों को पहली खुराक दी गई, जबकि उत्तर-पश्चिमी दिल्ली के 1,02,425, उत्तर-पूर्वी दिल्ली के 78,107, पश्चिमी दिल्ली के 77,532 और दक्षिण-पूर्व दिल्ली के 73,070 किशोरों को कोविड-19 रोधी टीकों की पहली खुराक दी गई।

वहीं, पूर्वी दिल्ली के 68,887, उत्तरी दिल्ली के 66,228, शाहदरा के 55,324, दक्षिणी दिल्ली के 54,385, मध्य दिल्ली के 48,940 और नई दिल्ली के 45,646 किशोरों को टीकों की पहली खुराक दी गई।

राष्ट्रीय राजधानी में पूर्वोत्तर दिल्ली में इस आयुवर्ग के लिए सबसे अधिक 33 टीकाकरण केन्द्र हैं। इसके बाद पश्चिमी दिल्ली में 30 और दक्षिण-पश्चिम दिल्ली में 24 केन्द्र हैं।

देश में 16 जनवरी 2021 से शुरू हुए कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान के तहत दिल्ली में (शुक्रवार दोपहर तक) कुल 2.94 करोड़ से अधिक लोगों को कोविड-19 रोधी टीकों की खुराक दी गई। इनमें से करीब 1.22 करोड़ लोगों को कोविड-19 रोधी टीकों की दोनों खुराक दी जा चुकी है।

भाषा निहारिका पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments