scorecardresearch
Sunday, 9 March, 2025
होमदेशमुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह के लिए रामलीला मैदान में 5,000 से अधिक सुरक्षाकर्मी तैनात होंगे

मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह के लिए रामलीला मैदान में 5,000 से अधिक सुरक्षाकर्मी तैनात होंगे

Text Size:

नयी दिल्ली, 19 फरवरी (भाषा) दिल्ली के नए मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह के दिन रामलीला मैदान और उसके आसपास 5,000 से अधिक सुरक्षाकर्मी तैनात किए जाएंगे। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने आगे बताया कि कानून-व्यवस्था बनाए रखने तथा दिन के दौरान यातायात प्रबंधन के लिए अर्धसैनिक बलों की 10 से अधिक कंपनियां भी तैनात की जाएंगी।

दिल्ली के अगले मुख्यमंत्री अपने मंत्रिपरिषद के साथ 20 फरवरी को रामलीला मैदान में शपथ लेंगे।

यह समारोह शाम करीब 4:30 बजे होने की उम्मीद है और इसमें भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों सहित भाजपा के शीर्ष नेताओं के शामिल होने की संभावना है।

एक अन्य पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘अन्य आपातकालीन प्रतिक्रिया टीमों के साथ 5,000 से अधिक पुलिसकर्मी ड्यूटी पर तैनात रहेंगे। गणमान्य व्यक्तियों की समुचित सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कई स्तरों पर सुरक्षा बैरिकेड्स लगाए जाएंगे।’

भाषा

शुभम रंजन

रंजन

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments