scorecardresearch
Friday, 12 September, 2025
होमदेशदिल्ली के सीएम श्री स्कूलों में दाखिले के लिए 50 हजार से अधिक आवेदन प्राप्त हुए

दिल्ली के सीएम श्री स्कूलों में दाखिले के लिए 50 हजार से अधिक आवेदन प्राप्त हुए

Text Size:

नयी दिल्ली, 19 अगस्त (भाषा) दिल्ली सरकार को सीएम श्री स्कूलों में प्रवेश के लिए प्रक्रिया की शुरुआत के कुछ दिनों के भीतर ही 50 हजार से अधिक आवेदन प्राप्त हुए हैं। यहां एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई।

बयान के अनुसार, इन स्कूलों में प्रवेश प्रक्रिया 15 अगस्त को शुरू हुई और इसे मिली जबरदस्त प्रतिक्रिया इस पहल में अभिभावकों के बढ़ते विश्वास को दर्शाती है।

शिक्षा विभाग के आंकड़ों के अनुसार, कक्षा छह के लिए 14,928 आवेदन, कक्षा सात के लिए 15,114 और कक्षा आठ के लिए 20,762 आवेदन प्राप्त हुए।

शिक्षा मंत्री आशीष सूद ने कहा कि सरकार पारदर्शी और सुचारू प्रवेश प्रक्रिया सुनिश्चित करेगी।

उन्होंने इस पहल को मिली जबरदस्त प्रतिक्रिया को आधुनिक मूलभूत अवसंरचना और नवाचारी शिक्षण विधियों के माध्यम से गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने की दिशा में सरकार के प्रयासों के लिए एक मजबूत समर्थन बताया।

सरकार ने सीएम श्री स्कूलों को अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित संस्थानों के रूप में पेश किया है, जिनका उद्देश्य छात्रों के शैक्षणिक विकास और समग्र विकास को बढ़ावा देना है।

शिक्षा का अधिकार (आरटीई) अधिनियम 2009 की धारा 2 के तहत ‘विशिष्ट श्रेणी’ संस्थानों के रूप में नामित सीएम श्री स्कूलों का उद्देश्य राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 के साथ अनुरूप आधुनिक बुनियादी अवसंरचना और नवाचार शिक्षण प्रथाओं के साथ मॉडल पब्लिक स्कूल बनाना है।

दिल्ली सरकार के एक अधिकारी ने बताया कि सीएम श्री स्कूलों का उद्घाटन सितंबर में किए जाने की संभावना है।

इस साल की शुरुआत में घोषित इस पहल का उद्देश्य सरकारी स्कूलों में उच्च-गुणवत्ता वाली शिक्षा प्रदान करना है। यह केंद्र सरकार की पीएम श्री स्कूलों की तर्ज पर बनाए गए है और इसमें छात्रों का पाठ्यक्रम एनईपी 2020 पर आधारित है।

प्रत्येक स्कूल में कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) से सक्षम पुस्तकालय, ‘ऑगमेंटेड रियलिटी’ और ‘वर्चुअल रियलिटी’ उपकरणों से लैस स्मार्ट कक्षाएं, स्मार्टबोर्ड, बायोमेट्रिक हाजिरी प्रणाली और ‘रोबोटिक्स’ प्रयोगशालाएं होंगी, ताकि छात्रों में नवाचार को बढ़ावा दिया जा सके।

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने इस वर्ष के शुरू में अपने बजट भाषण में सीएम श्री स्कूलों के लिए 100 करोड़ रुपये आवंटित किए थे।

भाषा यासिर दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments