scorecardresearch
Sunday, 6 October, 2024
होमदेशअसम नगर निकाय चुनावों में दोपहर दो बजे तक 50 प्रतिशत से अधिक मतदान

असम नगर निकाय चुनावों में दोपहर दो बजे तक 50 प्रतिशत से अधिक मतदान

Text Size:

गुवाहाटी, छह मार्च (भाषा) असम में राज्य निर्वाचन आयोग के एक अधिकारी ने बताया कि रविवार को नगर निकाय चुनावों में दोपहर दो बजे तक 50 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ है।

उन्होंने बताया कि मतदान शांतिपूर्वक हो रहा हैं और अब तक किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली है। मतदान सुबह आठ बजे शुरू हुआ।

अधिकारी ने बताया कि दोपहर दो बजे तक 50.23 प्रतिशत मतदान हुआ।

केंद्रीय मंत्री सर्वानंद सोनोवाल और राज्य सभा सदस्य एवं कांग्रेस के पूर्व प्रदेश प्रमुख रिपुन बोरा ने भी अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।

मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने ट्वीट किया, ‘‘मैं हर किसी से अपने लोकतांत्रिक अधिकार के इस्तेमाल का आग्रह करता हूं।’’

राज्य के 24 जिलों में 80 नगर निकायों के 977 वार्ड के लिए कड़ी सुरक्षा और कोविड-19 दिशानिर्देश के पालन के बीच मतदान हो रहा है।

भाषा

सुभाष अविनाश

अविनाश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments