अगरतला, 22 अप्रैल (भाषा) त्रिपुरा में भारी बारिश और आंधी के कारण 400 से अधिक मकान क्षतिग्रस्त हो गए। एक बयान में यह जानकारी दी गई।
बयान में कहा गया है कि बिजली के 49 खंभे क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण विद्युत आपूर्ति भी प्रभावित हो गई।
गोमती जिले के कारबुक में मकान ढह जाने से दो लोग घायल हो गए, जिनकी पहचान नयन कुमार त्रिपुरा (70) और रूमती त्रिपुरा (39) के रूप में हुई है।
बयान में कहा गया है, ‘‘त्रिपुरा में 21 अप्रैल की सुबह भारी बारिश और तूफान के कारण व्यापक तबाही मची और 445 घर क्षतिग्रस्त हो गए, जिसमें कुछ घर पूरी तरह, कुछ आंशिक रूप से या गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त हुए हैं।’’
इसमें कहा गया है कि गोमती, मुहुरी और फेनी सहित सभी प्रमुख नदियां संभावित बाढ़ के स्तर से नीचे बह रही हैं।
भाषा यासिर मनीषा
मनीषा
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
