scorecardresearch
गुरूवार, 1 मई, 2025
होमदेशबंगाल के पश्चिम मेदिनीपुर में बंधक बनाए गए 300 से अधिक लोग ओडिशा स्थित अपने घर पहुंचे

बंगाल के पश्चिम मेदिनीपुर में बंधक बनाए गए 300 से अधिक लोग ओडिशा स्थित अपने घर पहुंचे

Text Size:

भुवनेश्वर/बालासोर, 14 अगस्त (भाषा) पश्चिम बंगाल के पश्चिम मेदिनीपुर में स्थानीय लोगों द्वारा कथित तौर पर बंधक गए ओडिशा के 300 से अधिक लोग बुधवार को पुलिस द्वारा मुक्त कराए जाने के बाद सुरक्षित अपने घर लौट आए।

माना जा रहा है कि ओडिशा में पश्चिम बंगाल के प्रवासी श्रमिकों पर किए गए कथित हमले के कारण उन्हें बंधक बनाया गया। पश्चिम बंगाल के इन प्रवासी श्रमिकों को गलती से बांग्लादेशी नागरिक समझ लिया गया था।

बालासोर और मयूरभंज जिलों के ये लोग एक स्थानीय वैद्य से इलाज के लिए केशपुर के खारीका गांव में गए और लौटते समय उनपर भीड़ ने हमला किया था।

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था) संजय कुमार ने कहा, ‘‘पुलिस के हस्तक्षेप के कारण सभी लोगों को बचा लिया गया और वे सुरक्षित ओडिशा पहुंच गए।’’

भाषा योगेश आशीष

आशीष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments