बिलासपुर, 11 जुलाई (भाषा) हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले में नम्होल चौक के पास शुक्रवार तड़के एक बस के गहरी खाई में गिर जाने से 30 से अधिक यात्री घायल हो गए, जिनमें सात की स्थिति गंभीर है। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि बस में 36 लोग सवार थे और यह पंजाब के नूरमहल से दरलाघाट वापस जा रही थी, तभी चालक ने नियंत्रण खो दिया।
उसने बताया कि यात्रियों की चीख-पुकार सुनकर स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचित किया और राहत एवं बचाव अभियान शुरू किया।
पुलिस ने बताया कि घायलों को तुरंत बिलासपुर स्थित एम्स में भर्ती कराया गया।
उसने बताया कि बिलासपुर पुलिस ने दुर्घटना का मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच जारी है।
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने एम्स का दौरा किया और घायलों का हालचाल जाना।
भाषा
प्रीति अविनाश
अविनाश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.