scorecardresearch
Wednesday, 22 January, 2025
होमदेशभारत में अब तक 29 करोड़ से अधिक टीके लगे, वैक्सीनेशन ने पकड़ी रफ़्तार

भारत में अब तक 29 करोड़ से अधिक टीके लगे, वैक्सीनेशन ने पकड़ी रफ़्तार

शाम सात बजे की अंतिम रिपोर्ट के अनुसार, आज टीके की 53.4 लाख से अधिक खुराक दी गईं.

Text Size:

नई दिल्ली : एक और महत्वपूर्ण उपलब्धि के तौर पर भारत में कोविड-19 का कुल टीकाकरण कवरेज 29 करोड़ का आंकड़ा पार कर गया है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को यह जानकारी दी.

शाम सात बजे की अंतिम रिपोर्ट के अनुसार, आज टीके की 53.4 लाख से अधिक खुराक दी गईं.

मंत्रालय के अनुसार, 18-44 वर्ष की आयु वर्ग में मंगलवार को टीके की 32,81,562 से अधिक खुराक पहली खुराक के रूप में और 71,655 दूसरी खुराक के रूप में दी गई.

टीकाकरण अभियान के तीसरे चरण की शुरुआत के बाद से कुल मिलाकर, 37 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में इस आयु वर्ग के 6,55,38,687 से अधिक लोगों ने अपनी पहली खुराक प्राप्त की है और 14,24,612 से अधिक लोगों ने अपनी दूसरी खुराक प्राप्त की है.

share & View comments