scorecardresearch
बुधवार, 30 अप्रैल, 2025
होमदेशअलीगढ़ में शिवरात्रि पर्व पर कुट्टू के आटे का सेवन करने 20 से अधिक लोग बीमार

अलीगढ़ में शिवरात्रि पर्व पर कुट्टू के आटे का सेवन करने 20 से अधिक लोग बीमार

Text Size:

अलीगढ (उप्र) 28 फरवरी (भाषा) अलीगढ़ जिले में शिवरात्रि उत्सव के बाद खाद्य विषाक्तता के कारण पिछले 24 घंटों के दौरान शहर के तीन अलग-अलग इलाकों के बीस से अधिक लोगों के बीमार होने की सूचना मिली है, जिनमें से सभी ने ‘कुट्टू के आटे’ वाले खाद्य पदार्थों का सेवन किया था। अधिकारियों ने शुक्रवार को इसकी पुष्टि की।

शिवरात्रि का पर्व 26 फ़रवरी को हर्ष और उल्लास के साथ श्रद्धापूर्वक मनाया गया।

जानकारी के अनुसार बीमार पड़ने वाले सभी व्यक्ति पुराने शहर के निवासी बताए जा रहे हैं और उन्होंने दिल्ली गेट, बारादरी और खैर रोड इलाकों में स्थित विभिन्न दुकानों से कुट्टू का आटा खरीदे थे।

जिलाधिकारी (डीएम) संजीव रंजन ने घटना की जांच के आदेश दिये हैं। त्योहार के दौरान व्रत रखने वालों के लिए भोजन तैयार करने के लिए उपयोग किए जाने वाले कुट्टू अनाज के नमूने प्रभावित क्षेत्रों में कई दुकानों से एकत्र किए गए हैं।

उन्होंने बताया कि बीमार 12 लोगों को अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई जहां उन्हें भर्ती कराया गया था और कम से कम आठ लोगों का अभी भी विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है।

रंजन ने कहा कि जिन लोगों को भर्ती कराया गया था वे सभी अब खतरे से बाहर हैं।

उन्होंने कहा कि प्रारंभिक निष्कर्षों के अनुसार ऐसा प्रतीत होता है कि ‘खुला बेचा जा रहा आटा समस्या का कारण बना।’

उन्होंने कहा कि जांच रिपोर्ट आने के बाद ‘आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।”

भाषा सं आनन्द रंजन

रंजन

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments