scorecardresearch
Sunday, 10 August, 2025
होमदेशअसम के 20 लाख से अधिक किसानों को प्रधानमंत्री-किसान योजना के तहत 422 करोड़ रुपये मिले

असम के 20 लाख से अधिक किसानों को प्रधानमंत्री-किसान योजना के तहत 422 करोड़ रुपये मिले

Text Size:

गुवाहाटी, तीन अगस्त (भाषा) असम में 20 लाख से अधिक किसानों को प्रधानमंत्री-किसान सम्मान निधि योजना के तहत 422 करोड़ रुपये से अधिक की राशि प्राप्त हुई है। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।

कृषि विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यह राशि शनिवार को एक राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम के तहत प्रदान की गई। वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को यह राशि डिजिटल रूप से अंतरित की।

अधिकारी ने कहा, ‘प्रधानमंत्री-किसान योजना की 20वीं किस्त के तहत असम में 20.31 लाख से अधिक पात्र किसान परिवारों को लाभ मिला है।’

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अनुसार, पात्र कृषक परिवारों को 2,000 रुपये की तीन समान किस्तों में प्रतिवर्ष 6,000 रुपये मिलते हैं।

असम के कृषि मंत्री अतुल बोरा ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘हमारे राज्य भर में लगभग 20.31 लाख किसानों को पीएम-किसान योजना के तहत 422.05 करोड़ रुपये सीधे उनके बैंक खातों में मिले हैं। यह समय पर मिलने वाली मदद हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की हमारे अन्नदाताओं के लिए सम्मान, सुरक्षा और समृद्धि सुनिश्चित करने की अटूट प्रतिबद्धता का प्रमाण है।’

इस योजना पर टिप्पणी करते हुए, असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने कहा, ‘पिछले कुछ वर्षों में, इस योजना ने हमारे किसानों को सशक्त बनाने और उनके योगदान को देश की ओर से सम्मान देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। देश के किसानों को सशक्त बनाने के लिए निरंतर काम करने के वास्ते मोदी जी का आभार।’

भाषा योगेश शोभना

शोभना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments