नयी दिल्ली, चार अप्रैल (भाषा) देश में सोमवार तक कोविड-19 रोधी टीके की 184.85 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने यह जानकारी दी।
मंत्रालय ने बताया कि शाम सात बजे तक टीकों की 14 लाख(14,22,036) से अधिक खुराकें दी गयीं। मंत्रालय के मुताबिक अब तक 12-14 वर्ष के आयु वर्ग में टीके की 1,91,47,026 खुराकें दी जा चुकी हैं।
देश में अब तक कोविड-19 रोधी टीके की 1,84,85,35,207 खुराकें दी जा चुकी हैं।
इसके अलावा स्वास्थ्यकर्मियों, अग्रिम मोर्चे पर तैनात कर्मचारियों और 60 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को कुल मिलाकर 2.36 करोड़ (2,36,08,147) बूस्टर खुराक दी जा चुकी हैं।
मंत्रालय का कहना है कि देर रात तक अंतिम रिपोर्ट मिलने के बाद संख्या में वृद्धि हो सकती है।
भाषा रवि कांत नरेश
नरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.