scorecardresearch
Friday, 11 July, 2025
होमदेशशुक्रवार को 18,000 से अधिक लोगों ने अमरनाथ गुफा के दर्शन किए

शुक्रवार को 18,000 से अधिक लोगों ने अमरनाथ गुफा के दर्शन किए

Text Size:

श्रीनगर, 11 जुलाई (भाषा) दक्षिण कश्मीर हिमालय में स्थित पवित्र अमरनाथ गुफा मंदिर में शुक्रवार को 18,000 से अधिक तीर्थयात्रियों ने हिम शिवलिंग के दर्शन किए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि शुक्रवार को कुल 18,010 तीर्थयात्रियों ने 3,800 मीटर ऊंचे पवित्र गुफा मंदिर में दर्शन किए।

तीर्थयात्रियों में 12,838 पुरुष, 4,343 महिलाएं, 223 बच्चे, 141 साधु, आठ साध्वियां, दो तृतीय लिंगी और सुरक्षा बल के 455 जवान शामिल थे।

अधिकारियों ने बताया कि तीन जुलाई को यात्रा शुरू होने के बाद से अब तक कुल 1,63,726 यात्री हिम शिवलिंग के दर्शन कर चुके हैं।

भाषा नेत्रपाल माधव

माधव पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments