मंदसौर, 19 अप्रैल (भाषा) मध्यप्रदेश के मंदसौर में एक विवाह समारोह में ‘रसमलाई’ खाने से 100 से अधिक लोग बीमार पड़ गए। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।
उप मंडल दंडाधिकारी शिवलाल शाक्य ने बताया कि बृहस्पतिवार को जिला मुख्यालय से 12 किलोमीटर दूर फतेहगढ़ में यह समारोह आयोजित किया गया था, जिसके बाद अगले दिन करीब 100 लोगों को पेट दर्द, उल्टी और दस्त की शिकायत होने लगी।
उन्होंने बताया कि खाद्य विषाक्तता के कारण गांव के कुल 45 लोगों का इलाज किया जा रहा है और उनकी हालत स्थिर है।
एसडीएम ने बताया, ‘मैंने उपचाराधीन लोगों से मुलाकात की और स्थिति का जायजा लिया। प्रभावित लोगों को सभी स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराई जा रही हैं। कई लोगों को दवाइयां देने के बाद घर जाने दिया गया। जिला खाद्य निरीक्षक को घटना की जांच कर रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया गया है।’
उपचाराधीन कई लोगों ने बताया कि रसमलाई खाने के बाद उन्हें बेचैनी महसूस हुई।
भाषा सं दिमो जोहेब
जोहेब
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
