नयी दिल्ली, 21 जनवरी (भाषा) निर्वाचन आयोग द्वारा एकत्रित आंकड़ों के अनुसार, उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 80 वर्ष से अधिक उम्र के नागरिकों और दिव्यांग व्यक्तियों सहित 10,000 से अधिक लोगों ने अपने घर पर वोट डालने के लिए डाक मतपत्र का विकल्प चुना है।
उत्तर प्रदेश में पहले चरण में 10 फरवरी को 58 सीटों पर मत डाले जाएंगे।
आंकड़ों के अनुसार, दिव्यांग श्रेणी में कम से कम 3,312 मतदाताओं (कम से कम 40 प्रतिशत दिव्यांगता के साथ) और वरिष्ठ नागरिक (80 वर्ष से अधिक आयु) श्रेणी के 7,396 मतदाताओं ने घर पर डाक मतपत्र की सुविधा का विकल्प चुना है।
निर्वाचन आयोग ने 2019 में ‘गैरहाजिर मतदाताओं’ के एक वर्ग को ध्यान में रखकर डाक मतपत्र के दायरे का विस्तार किया था, जिसमें 80 वर्ष से ऊपर के वरिष्ठ नागरिक और दिव्यांग व्यक्ति (पीडब्ल्यूडी) मतदाता शामिल थे। आयोग ने उनके घर पर उनके लिए मतदान की सुविधा के लिए एक प्रणाली तैयार की।
भाषा
प्रशांत दिलीप
दिलीप
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.