मुंबई, 20 नवंबर (भाषा) महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए बुधवार को हुए मतदान के दिन धुले जिले में पुलिस ने एक ट्रक से 10,080 किलोग्राम चांदी जब्त की। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
नासिक के विशेष पुलिस महानिरीक्षक दत्तात्रेय कराले ने बताया कि थलनेर थाना क्षेत्र में नियमित जांच के दौरान सुबह करीब छह बजे नागपुर की ओर जा रहे एक ट्रक से यह जब्ती की गई।
पुलिस ने निर्वाचन व्यय पर्यवेक्षकों और आयकर विभाग को सूचित कर दिया है।
दत्रात्रेय ने बताया कि प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत हो रहा है कि चांदी किसी बैंक की है। उन्होंने कहा कि सत्यापन के बाद ही मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी।
भाषा यासिर राजकुमार
राजकुमार
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.