scorecardresearch
Saturday, 5 October, 2024
होमदेशदिल्ली में पिछले सात साल में 1.78 लाख से ज्यादा युवाओं को रोजगार मिला : सिसोदिया

दिल्ली में पिछले सात साल में 1.78 लाख से ज्यादा युवाओं को रोजगार मिला : सिसोदिया

Text Size:

नयी दिल्ली, 26 मार्च (भाषा) दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने शनिवार को विधानसभा में अपने बजट भाषण में कहा कि दिल्ली में पिछले सात वर्षों में 1.78 लाख से अधिक युवाओं को रोजगार मिला और उनमें से 51,307 को सरकारी नौकरी मिली।

सिसोदिया ने कहा कि यह आम आदमी पार्टी (आप) सरकार का लगातार आठवां बजट है और यह ‘‘रोजगार बजट’’ है। उन्होंने कहा, ‘‘मैं रोजगार सृजन और लोगों को कोविड-19 के प्रभाव से राहत देने का एजेंडा लेकर आया हूं।’’

सिसोदिया ने विधानसभा में कहा कि कोविड​​-19 महामारी के शुरू होने के बाद से दिल्ली में निजी क्षेत्र ने 10 लाख से अधिक नौकरियां पैदा की हैं।

भाषा सुरभि पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments