भोपाल, 11 जून (भाषा) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का मासिक मानदेय बढ़ाकर 13,000 रुपये किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि प्रदेश में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं।
चौहान ने यहां एक सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि नई शुरू की गई ‘लाडली बहना योजना’ के तहत 1.25 करोड़ महिलाओं के खातों में 1,000 रुपये स्थानांतरित किए जाने से आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को भी लाभ होगा।
उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के मानदेय को दस हजार रुपये से बढ़ाकर 13 हजार रुपये किया जाएगा और प्रोत्साहन के तौर पर हर साल एक हजार रुपये की बढ़ोतरी की जाएगी।
उन्होंने कहा कि इसके अलावा मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का मानदेय भी बढ़ाकर 6500 रुपये प्रतिमाह किया गया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं (सहायिकाओं) को सेवानिवृत्ति पर 1.25 लाख रुपये प्रदान किए जाएंगे और वे पांच लाख रुपये के स्वास्थ्य और दुर्घटना बीमा के पात्र होंगे।
चौहान ने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के रूप में पदोन्नत होने पर कम से कम 50 प्रतिशत पद सहायिकाओं के लिए आरक्षित होंगे। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को सरकारी कर्मचारियों की तरह सुविधाएं मिलेंगी।
इस साल के अंत में होने वाले चुनावों में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का कांग्रेस के साथ सीधा मुकाबला है। वर्ष 2018 के चुनावों में, कांग्रेस ने भाजपा पर एक छोटे अंतर से जीत हासिल की और गठबंधन सरकार बनाने के लिए समाजवादी पार्टी (सपा), बहुजन समाज पार्टी (बसपा) और निर्दलीय उम्मीदवारों के साथ गठबंधन किया।
कमलनाथ के नेतृत्व वाली सरकार मार्च 2020 में कांग्रेस के विधायकों के विद्रोह के कारण गिर गई जिससे भाजपा के सत्ता में लौटने का मार्ग प्रशस्त हुआ।
भाषा दिमो धीरज
धीरज
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.