scorecardresearch
Sunday, 2 June, 2024
होमदेशमानसून की पहली बारिश ने कपकोट में ढ़ाया कहर

मानसून की पहली बारिश ने कपकोट में ढ़ाया कहर

Text Size:

बागेश्वर, 29 जून (भाषा) उत्तराखंड में मॉनसून की बारिश से कपकोट क्षेत्र में नुकसान हुआ है और तेज बरसात के कारण एक एएनएम सेंटर ध्वस्त हो गया, जबकि कई सड़कें बंद हो गई हैं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी ।

मौसम विभाग के अनुसार बुधवार तड़के जिले के विभिन्न क्षेत्रों में बरसात हुई।

अधिकारियों ने बताया कि कपकोट में तेज बरसात से असों स्थित एएनएम सेंटर तबाह हो गया तथा वहां रखा सामान भी नष्ट हो गया।

सूचना पर स्थानीय विधायक सुरेश गड़िया व कपकोट के उप-प्रभागीय न्यायाधीश सुबह से ही प्रभावित क्षेत्रों के दौरे पर पहुंचे तथा उन्होंने ग्रामीणों से घरों में रहने की अपील की। उन्होंने बताया कि बरसात के कारण डेढ़ किलोमीटर सड़क क्षतिग्रस्त हुई है।

वहीं, आपदा प्रबंधन अधिकारी शिखा सुयाल से मिली जानकारी के अनुसार बरसात के कारण कई सड़कें अवरुद्ध हो गयी थीं, जिन्हें बाद में साफ कर दिया गया।

भाषा सं रंजन नेत्रपाल शोभना

शोभना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments