scorecardresearch
Saturday, 21 December, 2024
होमदेश19 जुलाई से शुरू होगा संसद का मानसून सत्र, LS अध्यक्ष बिरला ने कहा- कोविड प्रोटोकॉल का पालन होगा

19 जुलाई से शुरू होगा संसद का मानसून सत्र, LS अध्यक्ष बिरला ने कहा- कोविड प्रोटोकॉल का पालन होगा

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि दोनों सदनों की बैठक 11 बजे एक ही समय पर शुरू होगी.

Text Size:

नई दिल्ली: लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सोमवार को कहा कि 19 जुलाई से आरंभ हो रहे संसद के मानसून सत्र के दौरान कोविड संबंधी सभी प्रोटोकॉल का पालन किया जाएगा.

उन्होंने कहा कि जिन लोगों का कोरोनावायरस रोधी टीकाकरण नहीं हुआ है उन्हें सत्र के दौरान संसद परिसर में प्रवेश से पहले आरटी-पीसीआर जांच करवाने को कहा जाएगा.

संसद भवन परिसर में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए बिरला ने कहा कि 323 सांसदों का कोविड रोधी पूर्ण टीकाकरण हो चुका है जबकि 23 सांसद कुछ चिकित्सीय कारणों के चलते टीके की पहली खुराक भी नहीं ले पाए हैं.

लोकसभा अध्यक्ष ने कहा कि दोनों सदनों की बैठक 11 बजे एक ही समय पर शुरू होगी.

संसद का मानसून सत्र 19 जुलाई से शुरू हो रहा है और यह 13 अगस्त तक चलेगा.

आमतौर पर जुलाई में शुरू होने वाला मानसून सत्र वैश्विक महामारी कोरोनावायरस के कारण पिछले वर्ष सितंबर में आरंभ हुआ था.


यह भी पढ़ें: बिहार में लालटेन और चिराग की मिलकर सियासत करने की कोशिश, RJD नेता बोले- BJP विरोधी गठबंधन की जरूरत


 

share & View comments