रांची, 11 जुलाई (भाषा) झारखंड विधानसभा का मानसून सत्र एक अगस्त से शुरू होगा। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल बैठक में यह निर्णय लिया गया।
राज्य कैबिनेट सचिव वंदना दादेल ने कहा, ‘‘मंत्रिमंडल ने छठी झारखंड विधानसभा का मानसून सत्र एक से सात अगस्त तक आयोजित करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। सत्र के दौरान पांच कार्यदिवस होंगे।’’
उन्होंने बताया कि मंत्रिमंडल ने अपने कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (डीए) में एक जनवरी से छह प्रतिशत की वृद्धि को भी मंजूरी दे दी है।
दादेल ने कहा कि पांचवें वेतन आयोग के तहत सरकारी कर्मचारियों के डीए में भी बढ़ोतरी की गई।
उन्होंने बताया कि मंत्रिमंडल ने सभी पुलिस थानों के लिए चार पहिया और दो पहिया वाहनों की खरीद सहित 27 प्रस्तावों को मंजूरी दी।
भाषा शफीक माधव
माधव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.