अहमदाबाद, सात सितंबर (भाषा) गुजरात विधानसभा का मानसून सत्र सोमवार से शुरू होगा, जिसमें जीएसटी (दूसरा संशोधन) विधेयक समेत पांच विधेयक पेश किए जाएंगे।
एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, तीन दिवसीय सत्र में केंद्र और सशस्त्र बलों को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता के लिए बधाई देते हुए एक प्रस्ताव भी रखा जाएगा।
राज्य के विधायी एवं संसदीय कार्य मंत्री ऋषिकेश पटेल ने बताया, “सत्र गांधीनगर में आठ से 10 सितंबर तक आयोजित किया जाएगा। इस दौरान चर्चा और सदन की स्वीकृति के लिए पांच विधेयक पेश किए जाएंगे।”
सोमवार को प्रश्नकाल के बाद एयर इंडिया विमान दुर्घटना में मारे गए पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी समेत अन्य लोगों को श्रद्धांजलि दी जाएगी।
मंगलवार और बुधवार को जो विधेयक सदन में पेश किए जाएंगे उनमें ‘द फैक्ट्री (गुजरात संशोधन) विधेयक’, ‘गुजरात वस्तु एवं सेवा कर (दूसरा संशोधन) विधेयक’, ‘गुजरात जन विश्वास विधेयक’, ‘गुजरात मेडिकल प्रैक्टिशनर्स (संशोधन) विधेयक’ और ‘गुजरात चिकित्सा संस्थान (पंजीकरण एवं विनियमन) (संशोधन) विधेयक’ शामिल हैं।
भाषा राखी नरेश
नरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.