scorecardresearch
Wednesday, 30 July, 2025
होमदेशदिल्ली विधानसभा का मानसून सत्र 4 अगस्त से होगा शुरू, पूरी तरह रहेगा पेपरलेस

दिल्ली विधानसभा का मानसून सत्र 4 अगस्त से होगा शुरू, पूरी तरह रहेगा पेपरलेस

दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता द्वारा घोषित कार्यक्रम के अनुसार, सदन की कार्यवाही 4 से 8 अगस्त 2025 तक चलेगी.

Text Size:

नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली की आठवीं विधानसभा का तीसरा सत्र (मानसून सत्र) 4 अगस्त से शुरू होगा. यह सत्र दोपहर 2:00 बजे पुराना सचिवालय स्थित विधानसभा कक्ष में प्रारंभ होगा, जिसकी आधिकारिक घोषणा बुधवार को की गई.

इस बार का मानसून सत्र एक अहम डिजिटल पहल के तहत पूरी तरह पेपरलेस (कागजरहित) होगा और इसे नेशनल eVidhan एप्लिकेशन (NeVA) प्लेटफॉर्म के माध्यम से संचालित किया जाएगा.

दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता द्वारा घोषित कार्यक्रम के अनुसार, सदन की कार्यवाही 4 से 8 अगस्त 2025 तक चलेगी.

हालांकि, विधायी कार्य की आवश्यकता को देखते हुए सत्र को इन तिथियों से आगे भी बढ़ाया जा सकता है. प्रत्येक बैठक दोपहर 2:00 बजे शुरू होगी और निर्धारित कार्य पूर्ण होने तक चलेगी.

अध्यक्ष ने यह भी निर्देश दिए हैं कि नियम 280 (विशेष उल्लेख) के अंतर्गत मुद्दा उठाने के इच्छुक सदस्य केवल NeVA पोर्टल के माध्यम से कार्य दिवस पर शाम 5:00 बजे तक अपनी सूचना दें. पहले 10 नोटिसों की प्राथमिकता तय करने के लिए प्रत्येक दिन सुबह 11:00 बजे सचिव कक्ष में लकी ड्रा की प्रक्रिया होगी.

अधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया, “सदस्यों को सलाह दी जाती है कि वे अपने मुद्दे संक्षिप्त, केंद्रित और केवल एक विभाग से संबंधित रखें, जो 8 से 10 पंक्तियों तक सीमित हो. सदन में बोलते समय केवल उसी पाठ को पढ़ा जाए जो पूर्व में प्रस्तुत किया गया है.”

डिजिटलीकरण और पारदर्शिता पर जोर देते हुए अध्यक्ष ने निर्देश दिया है कि सभी नोटिस, सवाल और प्रस्ताव सिर्फ NeVA पोर्टल के माध्यम से ही जमा किए जाएं. तकनीकी सहायता के लिए NeVA सेवा केंद्र में एक विशेष सुविधा केंद्र कार्य दिवसों पर सुबह 9:30 बजे से शाम 6:00 बजे तक खुला रहेगा, जहां सदस्य या उनके अधिकृत कर्मचारी ऑनलाइन प्रक्रिया में मदद ले सकते हैं.

अध्यक्ष ने सभी सदस्यों से अनुरोध किया है कि वे इस ऐतिहासिक पेपरलेस मानसून सत्र में सक्रिय रूप से भाग लें और निर्धारित प्रक्रियाओं का पूरी तरह पालन करें, ताकि विधायी कार्यवाही सुगम, पारदर्शी और उत्पादक बनी रहे.


यह भी पढ़ें: NEP की हकीकत: DU से मोतिहारी तक—गोडाउन जैसे कैंपस, बिना लैब के रिसर्च, 4 साल की डिग्री के लिए जगह नहीं


 

share & View comments