scorecardresearch
Wednesday, 9 July, 2025
होमदेशराजस्थान में मानसून के कल से फिर जोर पकड़ने की उम्मीद

राजस्थान में मानसून के कल से फिर जोर पकड़ने की उम्मीद

Text Size:

जयपुर, नौ जुलाई (भाषा) दक्षिण पश्चिम मानसून के असर से राजस्थान के कई हिस्सों में कल बृहस्पतिवार से एक बार फिर भारी बारिश की गतिविधियां बढ़ने की उम्मीद है और अगले कुछ दिनों में प्रदेश में कई स्थानों पर अतिवृष्टी की संभावना है। मौसम विभाग ने यह जानकारी दी।

मौसम विभाग ने बताया कि बुधवार और बृहस्पतिवार को भरतपुर, कोटा, जयपुर व बीकानेर संभाग में कहीं-कहीं बादल गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने तथा भरतपुर संभाग में एक दो स्थान पर कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है।

विभाग के अनुसार, पूर्वी राजस्थान में 10 जुलाई से जबकि पश्चिमी राजस्थान में 12 जुलाई से भारी बारिश में बढ़ोतरी होने की प्रबल संभावना है। 11 जुलाई को कोटा, भरतपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी बारिश होने व 12-13 जुलाई को कोटा, भरतपुर, जयपुर, अजमेर व उदयपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी व अतिभारी बारिश हो सकती है।

इसी तरह पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर संभाग में आगामी 3-4 दिन मौसम मुख्यतः शुष्क रहने तथा बीकानेर संभाग में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। 12 जुलाई से पश्चिम राजस्थान में भी बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी हो सकती है।

विभाग ने कहा है कि बुधवार सुबह तक, पिछले चौबीस घंटे में राज्य में कहीं कहीं पर हल्की से मध्यम वर्षा दर्ज की गई तथा पश्चिमी राजस्थान में एक दो स्थानों पर भारी बारिश हुई।

इसने बताया कि प्रदेश में सर्वाधिक वर्षा हनुमानगढ़ में 98 मिलीमीटर दर्ज की गई।

भाषा पृथ्वी नरेश रंजन

रंजन

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments