शाहजहांपुर (उप्र), एक सितंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में एक व्यापारी, उसकी पत्नी और उसके बच्चे की कथित आत्महत्या के मामले में एक सूदखोर को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि साहूकारों के खिलाफ शिकायत करने के लिए एक ‘टोल-फ्री नंबर’ जारी किया गया है।
व्यापारी सचिन ग्रोवर ने 27 अगस्त को कथित तौर पर साहूकारों द्वारा प्रताड़ित किए जाने के कारण अपनी पत्नी और बच्चे के साथ आत्महत्या कर ली थी। शनिवार को एक अन्य घटना में, एक व्यक्ति ने एक पार्षद द्वारा कथित तौर पर प्रताड़ित किए जाने के बाद जहर खा लिया। इन दोनों मामलों को लेकर शहर में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया है।
पुलिस अधीक्षक (एसपी) राजेश द्विवेदी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि रोजा पुलिस ने रविवार को शैंकी आनंद नाम के आरोपी को गिरफ्तार किया। अधिकारी ने बताया कि आनंद ने बिना लाइसेंस के ग्रोवर को 12 प्रतिशत ब्याज पर पैसे उधार देने की बात स्वीकार की।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने आनंद के फोन से सबूत बरामद किए हैं जिनमें ग्रोवर को अपशब्द कहने और 48 घंटे के भीतर बकाया राशि चुकाने का दबाव बनाने की रिकॉर्डिंग भी शामिल है।
द्विवेदी ने बताया कि आरोपी ने ग्रोवर की पत्नी को पैसे चुकाने के लिए परेशान करने की बात भी स्वीकार की और दावा किया कि दूसरों ने भी ग्रोवर को ऊंची ब्याज पर पैसे उधार दिए थे।
पुलिस ने इन घटनाओं पर संज्ञान लेते हुए साहूकारों द्वारा उत्पीड़न की शिकायत करने के लिए एक टोल-फ्री नंबर जारी किया है और इस प्रकार के मामलों की जांच के लिए पांच टीम गठित की हैं।
द्विवेदी ने कहा, ‘किसी भी साहूकार को बख्शा नहीं जाएगा। सख्त कार्रवाई की जाएगी।’ उन्होंने कहा कि ऐसे अपराधियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी।
समाजवादी पार्टी की जिला इकाई के अध्यक्ष तनवीर ख़ां ने बताया कि उनकी पार्टी ने सूदखोरों के विरुद्ध प्रदर्शन किया है।
उन्होंने आरोप लगाया कि पूरे शहर में सूदखोरों का मकड़जाल फैला हुआ है और लगातार घटनाएं हो रही हैं। ख़ां ने कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
भाषा सं आनन्द वैभव सिम्मी
सिम्मी
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.