scorecardresearch
Tuesday, 21 January, 2025
होमदेशझारखंड ग्रामीण विकास विभाग से जुड़ा मनी लॉन्ड्रिंग मामला, ED ने देशभर में 24 जगहों पर मारे छापे

झारखंड ग्रामीण विकास विभाग से जुड़ा मनी लॉन्ड्रिंग मामला, ED ने देशभर में 24 जगहों पर मारे छापे

धनशोधन का यह मामला सरकारी काम देने के बदले में कथित रूप से दलाली दिए जाने के संबंध में राज्य सतर्कता ब्यूरो की शिकायत से जुड़ा है.

Text Size:

नई दिल्ली/रांची : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने झारखंड ग्रामीण विकास विभाग में कथित अनियमितताओं से जुड़े धनशोधन के एक मामले में मंगलवार को देशभर में 24 जगहों पर छापा मारे. आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी है.

सूत्रों ने बताया कि संघीय जांच एजेंसी के अधिकारियों ने धनशोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत झारखंड की राजधानी रांची, जमशेदपुर और दिल्ली सहित लगभग 24 स्थानों पर छापा मारा.

धनशोधन का यह मामला सरकारी काम देने के बदले में कथित रूप से दलाली दिए जाने के संबंध में राज्य सतर्कता ब्यूरो की शिकायत से जुड़ा है. सूत्रों का कहना है कि इन आरोपों के संबंध में और सबूत एकत्र करने के लिए छापे मारे जा रहे हैं.

सूत्रों ने बताया कि झारखंड ग्रामीण विकास विभाग के एक अधिकारी और कुछ हवाला डीलर एवं दलालों के परिसर पर छापे मारे जा रहे हैं.

share & View comments