scorecardresearch
Saturday, 21 December, 2024
होमदेश2 घंटे तक पूछताछ के बाद ईडी ऑफिस से निकले रॉबर्ट वाड्रा

2 घंटे तक पूछताछ के बाद ईडी ऑफिस से निकले रॉबर्ट वाड्रा

मनी लांड्रिंग के एक मामले में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के बहनोई रॉबर्ट वाड्रा से प्रवर्तन निदेशालय पूछताछ कर रहा है.

Text Size:

नई दिल्ली: मनी लांड्रिंग मामले में राबर्ट वाड्रा से आज फिर पूछताछ हुई. वह ईडी ऑफिस पहुंच थे. कल शाम वह 4 बजे ईडी ऑफिस पहुंचे थे और उनसे 5 घंटे से ज्यादा समय तक पूछताछ की गई थी, जिसमें उन्होंने लंदन में कोई सम्पत्ति होने से इनकार किया था. आज इसी मामले में फिर से पूछताछ की गई है. इसको लेकर देश की राजनीति काफी गर्म है.

गौरतलब है कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के बहनोई रॉबर्ट वाड्रा मनीलांड्रिंग के एक मामले में जांच के संबंध में बुधवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के समक्ष पेश हुए थे. वाड्रा सेंट्रल दिल्ली के जामनगर भवन स्थित ईडी कार्यालय में शाम पौने 4 बजे पहुंचे थे. वाड्रा के साथ पत्नी व कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा मौजूद थीं. हालांकि, रॉबर्ट वाड्रा को ईडी कार्यालय छोड़ने के बाद प्रियंका वहां से चली गईं थीं. वह नीले रंग के कुर्ता में सफेद रंग का स्टॉल डाले प्रियंका कुछ ही देर वहां रहीं थी. यह पहला मौका है जब प्रियंका किसी जांच एजेंसी के दफ्तर में वह पति वाड्रा के साथ रही हों.

बता दें कि पिछले दिनों वाड्रा ने इसी मामले में पटियाला हाउस कोर्ट से अंतरिम जमानत ली है. अदालत ने उन्हें 16 फरवरी तक के लिए जमानत दी है. पिछली सुनवाई के दौरान उनके वकील ने कोर्ट को भरोसा दिलाया था कि वाड्रा 6 फरवरी को ईडी के सामने पेश होंगे.

लंदन में संपत्ति खरीद को लेकर दर्ज है मामला

ईडी ने वाड्रा के खिलाफ लंदन के ब्रायंस्टन स्क्वायर में 19 लाख पाउंड की एक संपत्ति की खरीद को लेकर मामला दर्ज किया गया है. वकील का कहना है कि उनके मुवक्किल को गलत धाराओं और मुकदमों में फंसाया जा रहा है, यह पूरा मामला राजनीति से प्रभावित है और उनके खिलाफ चाल चली जा रही है.

ईडी का कहना है कि आयकर विभाग फरार हथियार कारोबारी संजय भंडारी के खिलाफ कालाधन कानून और कर कानून के तहत दर्ज मामलों की जांच कर रहा था. इस दौरान आयकर विभाग को किसी मामले में अरोड़ा की भूमिका पर भी संदेह हुआ. इसके बाद उसके खिलाफ मामला दर्ज किया है. बता दें कि इससे पहले इस मामले में वाड्रा के सहयोगी मनोज अरोड़ा को कोर्ट ने 6 फरवरी तक अंतरिम जमानत दी थी.

हरियाणा मामले में भी है केस दर्ज

वहीं राबर्ट वाड्रा पर गुरुग्राम मामले में भी ईडी ने मनी लांड्रिंग के आरोप लगाए हैं. ईडी ने हरियाणा के गुरुग्राम में जमीन के 2008 के एक सौदे में अनियमितता को लेकर कथित तौर पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के बहनोई रॉबर्ट वाड्रा से जुड़ी एक कंपनी और अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया है. यह जानकारी सोमवार को अधिकारियों ने दी. ईडी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि एजेंसी ने धनशोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत एक मामला दर्ज किया है.

निदेशालय ने वाड्रा से जुड़े तीन लोगों के दिल्ली और नोएडा स्थित आवासों की 7 दिसम्बर को तलाशी लेने के एक महीने बाद यह कार्रवाई की है. ईडी ने कुछ लोगों द्वारा विदेशों में स्थित अज्ञात परिसंपत्तियों के स्वामित्व से जुड़े मामलों में कुछ लोगों द्वारा कथित तौर पर कमीशन लिए जाने के सिलसिले में तलाशी ली थी.

हरियाणा पुलिस के मुताबिक, तावड़ू निवासी सुरेंद्र शर्मा की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है, जिसमें कहा गया है कि वाड्रा की स्काईलाइट हॉस्पिटैलिटी से जुड़ी एक कंपनी ने उनके और कुछ अन्य लोगों के साथ धोखाधड़ी की है. हरियाणा पुलिस ने प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुडा व अन्य के खिलाफ भी गुरुग्राम के कथिम जमीन घोटाले में मामला दर्ज किया है.

(आईएएनएस की इनपुट्स के साथ)

share & View comments