scorecardresearch
Tuesday, 11 March, 2025
होमदेशधनशोधन मामला: दाऊद के भाई कासकर को न्यायिक हिरासत में भेजा गया

धनशोधन मामला: दाऊद के भाई कासकर को न्यायिक हिरासत में भेजा गया

Text Size:

मुंबई, 24 फरवरी (भाषा) मुंबई की एक विशेष पीएमएलए अदालत ने भगोड़े गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम और उसके सहयोगियों की गतिविधियों से जुड़ी धनशोधन जांच के सिलसिले में दाऊद के भाई इकबाल कासकर को बृहस्पतिवार को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

अंडरवर्ल्ड से जुड़ी संपत्ति और हवाला सौदों में धनशोधन की जांच कर रहे प्रवर्तन निदेशालय ने पिछले शुक्रवार को कासकर को नवी मुंबई की तलोजा जेल से हिरासत में लेने के बाद गिरफ्तार कर लिया था, जहां वह जबरन वसूली के कई मामलों के सिलसिले में बंद था।

बृहस्पतिवार को कासकर को ईडी की हिरासत पूरी होने पर विशेष न्यायाधीश एम जी देशपांडे के समक्ष पेश किया गया। चूंकि केंद्रीय जांच एजेंसी ने और हिरासत नहीं मांगी, इसलिए अदालत ने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

ईडी ने बुधवार को महाराष्ट्र के अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री एवं राकांपा नेता नवाब मलिक को दाऊद इब्राहिम, उसके सहयोगियों और मुंबई अंडरवर्ल्ड की गतिविधियों से जुड़ी धनशोधन जांच के सिलसिले में गिरफ्तार किया था। एक विशेष पीएमएलए अदालत ने मलिक को 3 मार्च तक एजेंसी की हिरासत में भेज दिया था।

ईडी अंडरवर्ल्ड के संचालन और संबंधित अवैध संपत्ति सौदों और हवाला लेनदेन की जांच कर रहा है।

पिछले सप्ताह ईडी ने मुंबई में कुछ स्थानों पर छापे मारे थे, जिनमें दाऊद इब्राहिम की दिवंगत बहन हसीना पारकर, कासकर और गैंगस्टर छोटा शकील के एक रिश्तेदार से जुड़े स्थल शामिल थे। यह कार्रवाई धनशोधन रोकथाम कानून (पीएमएलए) की धाराओं के तहत की गई थी।

ईडी का मामला 1993 के मुंबई श्रृंखलाबद्ध विस्फोट के मास्टरमाइंड दाऊद इब्राहिम और अन्य के खिलाफ हाल ही में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) द्वारा दर्ज प्राथमिकी पर आधारित है।

एनआईए ने गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम (यूएपीए) की धाराओं के तहत अपनी आपराधिक शिकायत दर्ज की थी।

भाषा. अमित पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments