नयी दिल्ली, दो सितंबर (भाषा) लोकप्रिय टीवी शो ‘जस्सी जैसी कोई नहीं’ में अपनी भूमिका के लिए मशहूर हुईं अभिनेत्री मोना सिंह ने मनोरंजन जगत में अपने 22 साल पूरे होने पर खुशी जाहिर की है।
इस शो का प्रसारण एक सितंबर 2003 से शुरू हुआ था और मोना सिंह के अभिनय कॅरियर की शुरुआत भी इसी शो से हुई थी। इसके बाद उन्होंने ‘3 इडियट्स’ जैसी फिल्म और ‘मिस्ट्री’ जैसी वेब सीरीज़ में भी काम किया।
सोमवार को मोना सिंह ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शो से जुड़ी कुछ पुरानी तस्वीरें साझा कीं और प्रशंसकों के प्यार के लिए आभार व्यक्त किया।
उन्होंने कैप्शन में लिखा, “हैलो सितंबर, ‘जस्सी जैसी कोई नहीं’ के 22 साल। इन यादों को संजो रही हूं और आपसे मिले प्यार के लिए हमेशा आपकी आभारी हूं।’’
धारावाहिक ‘जस्सी जैसी कोई नहीं’ के आखिरी एपिसोड का प्रसारण 2006 में हुआ था और इसके कुल 550 एपिसोड प्रसारित हुए थे। इस शो में मोना सिंह ने ‘जस्सी वालिया’ की भूमिका निभाई थी जो एक साधारण सी लड़की है और एक प्रमुख फैशन एजेंसी में नौकरी करती है।
इस शो में मोना सिंह के साथ अपूर्व अग्निहोत्री, रक्षंदा ख़ान, मानिनी डे और गौरव गेरा जैसे कलाकार भी नज़र आए थे। यह शो उस समय के पारंपरिक धारावाहिकों से अलग होते हुए भी बेहद लोकप्रिय हुआ था।
इसका निर्देशन टोनी सिंह, दीया सिंह और राजन शाही ने किया था, तथा पटकथा जय वर्मा ने लिखी थी।
भाषा मनीषा वैभव
वैभव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.