scorecardresearch
बुधवार, 21 मई, 2025
होमदेशमोहनलाल 65 वर्ष के हुए, लिवर प्रतिरोपण सहायता और मादक पदार्थ रोधी अभियान की घोषणा की

मोहनलाल 65 वर्ष के हुए, लिवर प्रतिरोपण सहायता और मादक पदार्थ रोधी अभियान की घोषणा की

Text Size:

तिरुवनंतपुरम, 21 मई (भाषा) मलयालम अभिनेता मोहनलाल बुधवार को 65 वर्ष के हो गए और उनके जन्मदिन के अवसर पर सोशल मीडिया पर प्रशंसकों व फिल्म उद्योग के सहयोगियों ने उन्हें हार्दिक बधाइयां और शुभकामनाएं दीं।

मलयालम फिल्म उद्योग के अभिनेताओं, निर्देशकों और तकनीशियनों ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर अभिनेता की तस्वीरें साझा करते हुए उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं।

मोहनलाल के प्रशंसक उन्हें प्यार से ‘लालेट्टन’ पुकारते हैं। अपना 65वां जन्मदिन मना रहे मोहनलाल की हालिया फिल्में ‘एल2: एम्पुरान’ और ‘थुडारम’ खबरों के मुताबिक 200 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल हो चुकी हैं।

केरल के मुख्यमंत्री पिनारायी विजयन ने अपने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ हैंडल के जरिए अभिनेता को शुभकामनाएं दीं और एक तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा, ‘जन्मदिन मुबारक हो प्रिय मोहनलाल।’

सुपरस्टार ममूटी ने भी उनके साथ तस्वीर साझा कीं और शुभकामनाएं देते हुए पोस्ट किया, ‘जन्मदिन मुबारक हो प्यारे, लाल’।

अभिनेत्री मंजू वारियर ने सोशल मीडिया मंच ‘इंस्टाग्राम’ पर लिखा, ‘जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं, प्रिय लालेट्टन! हमेशा प्यार और सम्मान।’

मोहनलाल का जन्म 21 मई 1960 को हुआ था और उनका फिल्मी करियर चार दशक से अधिक लंबा रहा है, जिसमें उन्होंने मलयालम, तमिल, तेलुगु, हिंदी और कन्नड़ में 400 से अधिक फिल्मों में अभिनय किया है।

मोहनलाल को 2019 में भारत सरकार द्वारा पद्म भूषण से सम्मानित किया गया था।

पांच बार राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीत चुके मोहनलाल ने जन्मदिन के अवसर पर अपने विश्वशांति फाउंडेशन के माध्यम से दो बड़ी पहलों की घोषणा की।

सोशल मीडिया मंच ‘फेसबुक’ पर पोस्ट किए गए एक वीडियो संदेश में उन्होंने कहा कि फाउंडेशन, बेबी मेमोरियल अस्पताल के साथ मिलकर आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के बच्चों के लिए काफी रियायती दरों पर लिवर प्रतिरोपण सर्जरी कराएगा।

उन्होंने कहा, ‘केरल में कई बच्चे लिवर की बीमारियों से पीड़ित हैं और उन्हें प्रतिरोपण की आवश्यकता है। इस पहल का उद्देश्य उनके परिवारों की मदद करना है।’

अभिनेता ने फाउंडेशन के तत्वावधान में ‘बी अ हीरो’ नामक एक वर्षीय मादक पदार्थ रोधी अभियान भी शुरू किया।

भाषा

शुभम वैभव

वैभव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments