scorecardresearch
Tuesday, 8 April, 2025
होमदेशमोहनलाल ने ‘एम्पुरान’ विवाद पर खेद जताया, विवादित अंश हटाने का आश्वासन दिया

मोहनलाल ने ‘एम्पुरान’ विवाद पर खेद जताया, विवादित अंश हटाने का आश्वासन दिया

Text Size:

(फाइल फोटो सहित)

तिरुवनंतपुरम, 30 मार्च (भाषा) अभिनेता मोहनलाल ने हाल में रिलीज हुई अपनी फिल्म ‘एल2: एम्पुरान’ को लेकर शुरू हुए विवाद पर रविवार को खेद जताया और आश्वासन दिया कि फिल्म से विवादास्पद हिस्से हटा दिए जाएंगे।

फिल्म के कुछ हिस्सों के खिलाफ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) और इससे संबद्ध संगठनों द्वारा की गई तीखी आलोचना के बीच मोहनलाल ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर कहा कि एक कलाकार के रूप में यह सुनिश्चित करना उनका कर्तव्य है कि उनकी कोई भी फिल्म किसी भी राजनीतिक आंदोलन, विचारधारा या धार्मिक समुदाय के प्रति नफरत को बढ़ावा न दे।

मोहनलाल ने कहा कि उन्हें पता चला कि ‘लूसिफर’ फ़्रैंचाइजी के दूसरे भाग, ‘एम्पुरान’ में दर्शाए गए कुछ राजनीतिक और सामाजिक विषयों ने उनसे प्यार करने वाले कई लोगों को गहरी पीड़ा पहुंचाई है।

उन्होंने कहा, ‘‘एक कलाकार के तौर पर यह सुनिश्चित करना मेरा कर्तव्य है कि मेरी कोई भी फिल्म किसी राजनीतिक आंदोलन, विचारधारा या धार्मिक समुदाय के प्रति नफरत को बढ़ावा न दे। इसे ध्यान में रखते हुए, मैं और ‘एम्पुरान’ की टीम उन सभी परेशानियों के लिए ईमानदारी से खेद व्यक्त करते हैं, जो मुझसे प्यार करने वालों को हुई हैं।’’

अभिनेता ने कहा कि फिल्म की पूरी टीम ने सामूहिक रूप से फिल्म से उन हिस्सों को हटाने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि पिछले चार दशकों से वह अपना फिल्मी जीवन लोगों के बीच रहकर जी रहे हैं। मोहनलाल ने कहा, ‘‘आपका प्यार और विश्वास ही मेरी एकमात्र ताकत है। मेरा दृढ़ विश्वास है कि इससे परे कोई मोहनलाल नहीं है।’’

पृथ्वीराज द्वारा निर्देशित ‘लूसिफर’ फिल्म का दूसरा भाग दक्षिणपंथी राजनीति की आलोचना और गुजरात दंगों के परोक्ष उल्लेख के कारण चर्चा का विषय बन गया है।

बृहस्पतिवार को फिल्म के रिलीज के पहले दिन ही आरएसएस से जुड़े संगठनों ने सोशल मीडिया पर फिल्म की तीखी आलोचना की, जबकि कांग्रेस और वामपंथी दलों के एक वर्ग ने दक्षिणपंथी राजनीति को ‘‘खलनायक’’ के रूप में चित्रित करने के लिए फिल्म की सराहना की।

सूत्रों ने बताया कि बृहस्पतिवार को दुनिया भर में रिलीज हुई ‘एल2: एम्पुरान’ के पहले दिन अकेले केरल में 746 स्क्रीन पर 4,500 शो दिखाए गए।

भाषा आशीष नेत्रपाल

नेत्रपाल

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments