scorecardresearch
Saturday, 22 June, 2024
होमदेशमणिपुर पर BJP और मोदी की ‘चुप्पी’ को लेकर मोहन भागवत की टिप्पणी नई NDA सरकार के लिए बड़ी चेतावनी — उर्दू प्रेस

मणिपुर पर BJP और मोदी की ‘चुप्पी’ को लेकर मोहन भागवत की टिप्पणी नई NDA सरकार के लिए बड़ी चेतावनी — उर्दू प्रेस

दिप्रिंट ने बताया है कि उर्दू मीडिया ने सप्ताह भर विभिन्न समाचार घटनाओं को किस तरह कवर किया और उनमें से कुछ ने क्या संपादकीय रुख अपनाया.

Text Size:

नई दिल्ली: भाजपा से लेकर संघ परिवार तक, राहुल गांधी की बढ़ती लोकप्रियता, नीट के नतीजों को लेकर चल रही उठापटक और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कैबिनेट में मुस्लिम प्रतिनिधित्व की घोर कमी – उर्दू अखबारों के पहले पन्ने और संपादकीय में छपी खास खबरें यहां प्रस्तुत है.

RSS और भाजपा

12 जून को रोजनामा ​​राष्ट्रीय सहारा के संपादकीय में कहा गया कि आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने मणिपुर मुद्दे पर भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुप्पी के बारे में जो कहा है, वह नई एनडीए सरकार के लिए एक बड़ी चेतावनी है. इसके अलावा, आरएसएस प्रमुख द्वारा अपने संबोधन में प्रदर्शित आचरण से संकेत मिलता है कि इस बार, स्पष्ट बहुमत अभी भी पहुंच से दूर होने के बावजूद, भाजपा को न केवल अपने सहयोगियों से बल्कि आरएसएस से भी विरोध और आलोचना का सामना करना पड़ेगा.

हालांकि, संपादकीय में आगे कहा गया है कि इस प्रतिरोध और आलोचना से सरकार कमजोर नहीं होगी, क्योंकि भाजपा आरएसएस से जन्मी एक राजनीतिक पार्टी है, जो देश में संघ की विचारधारा को लागू करने के लिए काम कर रही है. सच तो यह है कि भागवत सिर्फ एक स्नेही पिता की भूमिका निभा रहे हैं, जो भाजपा को सही रास्ते पर लाने के लिए प्रेरित कर रहे हैं. ऐसा इसलिए किया जा रहा है ताकि ऐसी गलतियां दोबारा न हों और भाजपा को भविष्य में राजनीतिक नुकसान न उठाना पड़े.

राहुल गांधी

13 और 14 जून को इंकलाब के संपादकीय में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की बढ़ती लोकप्रियता पर चर्चा की गई. 13 जून के संपादकीय में सवाल उठाया गया कि क्या उनकी लोकप्रियता बढ़ी है, साथ ही कहा गया कि उनके विरोधी भी इस बात से सहमत होंगे.

इंकलाब के संपादकीय में कहा गया है कि राहुल की लोकप्रियता में वृद्धि दर्शाती है कि खुद को साबित करने के उनके प्रयास सफल हो रहे हैं, यहां तक ​​कि “निहित स्वार्थों के आरोपी” संस्थानों द्वारा भी इसे मान्यता दी गई है.

14 जून के इंकलाब के संपादकीय में कहा गया है कि भारत जोड़ो यात्रा या इसी तरह की पहल के कारण कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जो उत्साह पैदा हुआ है, उसे प्रभावी योजना और कार्यान्वयन में लगाया जाना चाहिए. इसके बिना राहुल गांधी और उनकी पार्टी अपनी साख को मजबूत नहीं कर पाएंगे. पार्टी की कई राज्य इकाइयां खस्ताहाल स्थिति में हैं, इसे सुधारना और यह सुनिश्चित करना पार्टी नेतृत्व की जिम्मेदारी है कि वहां जनता के काम हों, संपादकीय में आगे कहा गया है.

संपादकीय में कहा गया है कि सरकार से सवाल पूछना बहुत महत्वपूर्ण और जरूरी है, लेकिन इससे उसे चुनाव जीतने में मदद नहीं मिलेगी. साथ ही कहा गया है कि जब तक कांग्रेस चुनाव जीतना शुरू नहीं करती, तब तक उसे मजबूत नहीं माना जा सकता.

मोदी का नया कार्यकाल और मंत्रिमंडल

14 जून को सियासत के संपादकीय में मोदी 3.0 मंत्रिमंडल में मुसलमानों को शामिल न करने के लिए भाजपा की आलोचना की गई. इसमें भाजपा द्वारा योग्यता के दावों के विपरीत धर्म और जाति के आधार पर टिकट वितरण की प्रथा पर प्रकाश डाला गया.

संपादकीय में भाजपा के “पक्षपाती” दृष्टिकोण पर जोर दिया गया, जो मंत्रिमंडल गठन में स्पष्ट है, जहां जातिगत विचार प्रबल होते हैं जबकि मुसलमानों को दरकिनार कर दिया जाता है. इसने तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) के प्रमुख चंद्रबाबू नायडू और जनता दल (यूनाइटेड) के प्रमुख नीतीश कुमार जैसे गठबंधन सहयोगियों से, जो धर्मनिरपेक्षता का दावा करते हैं, लेकिन मंत्रिमंडल में मुस्लिम प्रतिनिधित्व पर ध्यान नहीं देते हैं, ताकि सामाजिक न्याय और समावेशी शासन को सुनिश्चित किया जा सके.

मोदी 3.0 में हिंदुत्व को फिर से स्थापित करना

13 जून को सियासत के संपादकीय में इस बात पर जोर दिया गया कि अल्पसंख्यकों के मजबूत समर्थन के बिना टीडीपी अपनी मौजूदा सफलता हासिल नहीं कर पाती. चंद्रबाबू नायडू के सत्ता में वापस आने के बाद उनकी जिम्मेदारियां काफी बढ़ गई हैं. आर्थिक स्थिरता और केंद्रीय निधियों को सुरक्षित करने के अलावा, नायडू की सर्वोच्च प्राथमिकता मुस्लिम सुरक्षा सुनिश्चित करना और आरक्षण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता का सम्मान करना है, जो भाजपा के राजनीतिकरण से प्रभावित आंध्र प्रदेश में एक महत्वपूर्ण मुद्दा है. संपादकीय में कहा गया है कि नायडू, जो अपने धर्मनिरपेक्ष मूल्यों के लिए जाने जाते हैं, को अल्पसंख्यकों का विश्वास बनाए रखने के लिए इस मामले को अत्यंत सावधानी से संभालना चाहिए.

12 जून को इंकलाब के संपादकीय में पूछा गया कि क्या नई मोदी सरकार 2014 और 2019 की सरकारों से काफी अलग होगी या हिंदुत्व के मुद्दे और अल्पसंख्यक विरोधी समूहों से प्रेरणा लेना जारी रखेगी. संपादकीय में इस बात पर चिंता जताई गई कि अगर जेडी(यू) और टीडीपी ने अस्पष्ट बयान जारी रखे या अल्पसंख्यकों को निशाना बनाया तो वे कैसे प्रतिक्रिया देंगे. इसमें केंद्रीय मंत्रिमंडल में किसी भी मुस्लिम प्रतिनिधित्व की अनुपस्थिति पर प्रकाश डाला गया और पूछा गया कि क्या ये (गठबंधन) दल भविष्य में इस मुद्दे पर ध्यान देंगे.

कोई ‘नई’ सरकार नहीं

13 जून को सहारा के संपादकीय में कहा गया कि मोदी ने अपने तीसरे कार्यकाल में भी प्रमुख विभागों में उन्हीं मंत्रियों को बरकरार रखा है, जो उनकी शासन शैली में कोई बदलाव नहीं दर्शाते. जेडी(यू) और टीडीपी के बदलाव को प्रभावित करने की उम्मीदों के बावजूद सरकार गठन या मंत्रालय वितरण में कोई समस्या नहीं आई. गृह मंत्रालय, विदेश मंत्रालय, रक्षा, वित्त और रेलवे जैसे प्रमुख मंत्रालय उन्हीं मंत्रियों के पास हैं.

चीन – तीसरे कार्यकाल का अभिशाप

सहारा के 11 जून के संपादकीय में कहा गया कि 2014 और 2019 में भाजपा ने बहुमत हासिल किया, लेकिन इस बार वह पीछे रह गई, फिर भी मोदी प्रधानमंत्री बने हुए हैं. मोदी के सामने जवाहरलाल नेहरू जैसी चुनौतियां हैं, जिनमें चीन को संभालना, पाकिस्तान पर लगाम लगाना, अमेरिका-रूस संबंधों को संतुलित करना, भारत को आर्थिक और रक्षा दृष्टि से स्थिर करना और एकता को बढ़ावा देना शामिल है. चीन के साथ पाकिस्तान के घनिष्ठ संबंध एक बड़ी चिंता का विषय हैं. संपादकीय में आगे कहा गया कि इन मुद्दों को हल करने और विकास को बढ़ावा देने के लिए भारत की संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की स्थायी सदस्यता महत्वपूर्ण है. इसमें कहा गया है कि मोदी सरकार ने ब्रिक्स का विस्तार करके और जी-20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी करके प्रगति की है, लेकिन इन प्रयासों से संभावित लाभ अनिश्चित बने हुए हैं.

संपादकीय में कहा गया है, “बहुमत हासिल नहीं करने के बावजूद नरेंद्र मोदी के सामने नेहरू जैसी चुनौतियां हैं, जिनमें चीन से निपटना और संतुलित अंतरराष्ट्रीय संबंध बनाए रखना शामिल है.”

(इस रिपोर्ट को अंग्रेज़ी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.)


यह भी पढ़ेंः यौन उत्पीड़न से परेशान बच्चों ने अजमेर मौलाना हत्याकांड में पुलिस को कैसे दिया चकमा


share & View comments