मोहाली : मोहाली में पंजाब पुलिस के खुफिया विभाग की इमारत के बाहर सोमवार को धमाका हुआ. पुलिस ने कहा कि पुलिस ने कार्यालय के आसपास के इलाके की घेराबंदी कर दी है.
मोहाली पुलिस ने कहा, ‘सैक्टर 77, एसएएस नगर में पंजाब पुलिस इंटेलिजेंस मुख्यालय में शाम करीब 7:45 बजे एक मामूली विस्फोट की सूचना मिली.’
किसी नुकसान की सूचना नहीं है. वरिष्ठ अधिकारी मौके पर हैं और मामले की जांच की जा रही है. फोरेंसिक टीमों को बुलाया गया है.
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने मंगलवार सुबह 10 बजे अपने आवास पर डीजीपी और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक बुलाई है, जिसमें इस मामले में अब तक की कार्रवाई पर रिपोर्ट मांगी जाएगी.
Mohali blast | Police investigating the matter. Culprits won't be spared, tweets Punjab CM Bhagwant Mann pic.twitter.com/0LETqkiDiM
— ANI (@ANI) May 10, 2022
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा, मोहाली में हुए ब्लास्ट की जांच पुलिस कर रही है. जिसने भी हमारे पंजाब का माहौल खराब करने की कोशिश की उसे बख़्शा नहीं जाएगा.
मोहाली ब्लास्ट उन लोगों की कायराना हरकत है जो पंजाब की शांति भंग करना चाहते हैं। आम आदमी पार्टी की पंजाब सरकार उन लोगों के मंसूबे पूरे नहीं होने देगी। पंजाब के सब लोगों के साथ मिलके हर हालत में शांति क़ायम रखी जाएगी और दोषियों को कड़ी से कड़ी सज़ा दिलवाई जाएगी। https://t.co/h6x3I5iSe4
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) May 10, 2022
दिल्ली के सीएम अरविन्द केजरीवाल ने कहा कि मोहाली ब्लास्ट उन लोगों की कायराना हरकत है जो पंजाब की शांति भंग करना चाहते हैं. आम आदमी पार्टी की पंजाब सरकार उन लोगों के मंसूबे पूरे नहीं होने देगी. पंजाब के सब लोगों के साथ मिलके हर हालत में शांति क़ायम रखी जाएगी और दोषियों को कड़ी से कड़ी सज़ा दिलवाई जाएगी.
यह भी पढ़ें : गुजरात कोई दिल्ली नहीं है, वहां मुक़ाबला ‘विकास’ के दावों से बढ़कर मोदी की जोरदार छवि से है