scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमदेशअंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर मोदी का सोशल मीडिया होगा महिलाओं के हाथ में, पीएम करेंगे नारी शक्ति से संवाद

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर मोदी का सोशल मीडिया होगा महिलाओं के हाथ में, पीएम करेंगे नारी शक्ति से संवाद

दिल्ली का लाल किला हो या फिर कुतुब मीनार या फिर बात करें कर्नाटक के टीपू पैलेस की या फिर आगरा के ताज महल की महिलाएं उसे आठ मार्च को नि:शुल्क देख सकेंगी.

Text Size:

नई दिल्ली: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नारी शक्ति पुरस्कार विजेताओं के साथ संवाद करेंगे. इसके अलावा कल प्रधानमंत्री के ट्विटर अकाउंट का परिचालन महिलाओं के हाथ में रहेगा. अब देखना ये रूचिकर होगा कि पीएम अपना ट्विटर एकाउंट चलाने का पहला अधिकार किस महिला को दिया जाता है. महिला दिवस को देखते हुए देशभर में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है वहीं कई कार्यक्रम कोरोनावायरस के प्रकोप से कैंसल कर दिया गया है. लेकिन भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण ने महिला दिवस के मौके पर देशभर के सभी केंद्र द्वारा संरक्षित स्मारकों में प्रवेश निशुल्क कर दिया गया है.

 स्मारकों में महिलाओं का प्रवेश निशुल्क

एएसआई ने सभी अधीक्षण पुरातत्वविदों और उप अधीक्षण पुरातत्वविदों को दिए अपने आदेश में कहा, ‘आठ मार्च, 2020 को केंद्र द्वारा संरक्षित सभी स्मारकों में महिला आगंतुकों से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा.’ अब दिल्ली का लाल किला हो या फिर कुतुब मीनार या फिर बात करें कर्नाटक के टीपू पैलेस की या फिर आगरा के ताज महल की महिलाएं उसे आठ मार्च को नि:शुल्क देख सकेंगी.

बेंगलुरू सर्कल के अधीक्षण पुरातत्वविद् शिवकांत वाजपेयी ने से जानकारी साझा करते हुए बताया कि भारत में एएसआई के महत्वपूर्ण स्मारकों में आगरा का ताजमहल, नई दिल्ली में कुतुब मीनार, लाल किला और पुराना किला शामिल हैं.

वाजपेयी ने कहा, ‘कर्नाटक में, श्रीरंगपट्टनम, सोमनाथपुरा, बेंगलुरु में टीपू पैलेस और चित्रदुर्ग किले भी एएसआई द्वारा संरक्षित प्रमुख स्मारक हैं.’

वहीं दूसरी तरफ कल सुबह राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद राष्ट्रपति भवन में एक समारोह में नारी शक्ति पुरस्कार प्रदान करेंगे जिसके बाद पीएम मोदी अपने आवास पर लोक कल्याण मार्ग पर इन विजेताओं के साथ संवाद करेंगे.

सरकार हर वर्ष विशेष रूप से वंचित और कमजोर तबके की महिलाओँ के सशक्तीकरण के क्षेत्र में सराहनीय काम करने वाले लोगों, समूहों, संस्थानों को राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित करती है.

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री ने कुछ ही दिन पहले सोशल मीडिया अकाउंट छोड़ने पर विचार करने की बात कही थी . हालांकि उन्होंने मंगलवार को कहा था कि वह महिला दिवस (8 मार्च) पर अपने सोशल मीडिया अकाउंट उन महिलाओं को सौंपेंगे जिनका जीवन एवं कार्य प्रेरणा देने वाला हो. उन्होंने लोगों से ऐसी महिलाओं की गाथा उनके साथ साझा करने का अनुरोध किया था.

share & View comments