scorecardresearch
मंगलवार, 22 अप्रैल, 2025
होमदेशमोदी की लोकप्रियता से मुझे ईर्ष्या होती है : अमेरिका के उपराष्ट्रपति वेंस

मोदी की लोकप्रियता से मुझे ईर्ष्या होती है : अमेरिका के उपराष्ट्रपति वेंस

Text Size:

(फोटो के साथ)

जयपुर, 22 अप्रैल (भाषा) अमेरिका के उपराष्ट्रपति जे डी वेंस ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व की सराहना करते हुए मंगलवार को उन्हें एक ‘‘खास व्यक्ति’’ बताया और कहा कि उनकी लोकप्रियता से ‘‘मुझे ईर्ष्या होती है।’’

वेंस ने यहां एक कार्यक्रम में अपने संबोधन में भारत-अमेरिका ऊर्जा संबंधों के बारे में बात करते हुए यह भी कहा कि मोदी ‘‘सौदेबाजी में माहिर’’ हैं, जो भारत के उद्योग के लिए ‘‘काफी पैरोकारी’’ करते हैं।

अमेरिका के उपराष्ट्रपति, भारतीय मूल की अपनी पत्नी उषा चिलुकुरी और तीन बच्चों- बेटे इवान और विवेक तथा बेटी मीराबेल के साथ भारत की चार दिवसीय यात्रा पर सोमवार सुबह दिल्ली पहुंचे।

मोदी ने वेंस के साथ बातचीत के बाद सोमवार रात अपने आधिकारिक आवास पर वेंस के लिए रात्रिभोज का आयोजन किया।

वेंस ने अपनी टिप्पणी में कहा, ‘‘मैंने कल रात प्रधानमंत्री मोदी से कहा, उनकी लोकप्रियता ऐसी है कि मुझे उनसे ईर्ष्या होती है।’’

अमेरिकी उपराष्ट्रपति ने यह भी कहा कि कैसे उनके बेटे इवान को रात्रिभोज में खाना इतना पसंद आया कि वह भारत में रहना चाहता था।

वेंस ने कहा, ‘‘कल, जब हमने प्रधानमंत्री के घर पर रात्रिभोज किया, तो भोजन इतना स्वादिष्ट था और प्रधानमंत्री हमारे तीनों बच्चों से इतना घुल मिल गए कि इवान मेरे पास आया और बोला, पापा, आप जानते हैं, मुझे लगता है कि शायद मैं भारत में रह सकता हूं।’’

अमेरिका के उपराष्ट्रपति ने हल्के फुल्के अंदाज में कहा, ‘‘लेकिन जयपुर की धूप में ग्रेट पैलेस में लगभग 90 मिनट बिताने के बाद उसने कहा कि शायद हमें इंग्लैंड चले जाना चाहिए।’’

वेंस ने प्रधानमंत्री मोदी को एक ‘‘खास व्यक्ति’’ भी कहा तथा पूर्ववर्ती अमेरिकी प्रशासन की आलोचना करते हुए कहा कि वह मोदी के प्रति उपदेश देने वाला रवैया अपनाने का प्रयास कर रहा था।

उन्होंने कहा, ‘‘अब हम यहां यह उपदेश देने के लिए नहीं आए हैं कि आप किसी एक विशेष तरीके से काम करें। अतीत में भी अमेरिका ने प्रधानमंत्री मोदी के प्रति अक्सर उपदेशात्मक व्यवहार किया।’’

वेंस ने कहा, ‘‘पूर्ववर्ती प्रशासन भारत को कम लागत वाले श्रमिक के स्रोत के रूप में देखते थे। एक ओर, वे प्रधानमंत्री की सरकार की आलोचना करते थे, जो संभवतः लोकतांत्रिक दुनिया में सबसे लोकप्रिय सरकार थी।’’

वेंस ने कहा कि मोदी सौदेबाजी में माहिर शख्स हैं और यही कारण है कि ‘‘हम उनका सम्मान करते हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम प्रधानमंत्री मोदी को भारत के उद्योग का पैरोकार बनने के लिए दोषी नहीं ठहराते। लेकिन हम अतीत के अमेरिकी नेताओं को हमारे श्रमिकों के लिए ऐसा करने में विफल रहने के लिए दोषी ठहराते हैं। और हमें विश्वास है कि हम इसे अमेरिका और भारत दोनों के पारस्परिक लाभ के लिए ठीक कर सकते हैं।’’

वेंस और उनके परिवार की भारत यात्रा राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत सहित लगभग 60 देशों के विरुद्ध व्यापक नए शुल्क व्यवस्था लागू करने और फिर उसे स्थगित करने के कुछ सप्ताह बाद हुई है।

भाषा आशीष पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments