नई दिल्ली: रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ‘मेक इन इंडिया’ पहल का भारत की अर्थव्यवस्था पर “स्पष्ट प्रभाव” पड़ा है. उन्होंने कहा कि इससे भारत की अर्थव्यवस्था में काफी सुधार देखा गया है.
आरटी नाम एक समाचार चैनल के कार्यक्रम में बोलते हुए रूसी राष्ट्रपति ने ऐसा कहा. आरटी एक रूसी राज्य-नियंत्रित अंतर्राष्ट्रीय समाचार टेलीविजन नेटवर्क है. पुतिन ने मास्को में इस कार्यक्रम में बोलते हुए कहा, “भारत में हमारे मित्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुछ साल पहले ‘मेक इन इंडिया’ की अवधारणा पेश की थी और इसका भारतीय अर्थव्यवस्था पर बहुत स्पष्ट प्रभाव पड़ा है.”
आरटी न्यूज के मुताबिक, रूसी राष्ट्रपति ने रूस में घरेलू उत्पादों और ब्रांडों को प्रोत्साहित करने के लिए भारत का उदाहरण दिया.
हाल ही में, नई दिल्ली में रूसी राजदूत डेनिस अलीपोव ने भी कहा था कि “रूस-भारत रणनीतिक साझेदारी” ने ताकत दिखाई है और “हमेशा की तरह मजबूत हो रही है”.
राष्ट्रीय राजधानी में आयोजित राजकीय स्वागत समारोह के दौरान दूत अलीपोव ने कहा था, “रूस के बारे में रोजाना और वैश्विक स्तर पर झूठ बोला जा रहा है. रूस-भारत संबंधों को बाधित करने के प्रयास किए जा रहे हैं.”
उन्होंने ‘रूस-भारत रणनीतिक साझेदारी’ की सराहना करते हुए कहा था, “यह सच्चाई है कि रूस-भारत रणनीतिक साझेदारी ने ताकत दिखाई है और हम पहले से कहीं अधिक मजबूत हो रहे हैं.”
मोदी के अमेरिका दौरे के बाद आया बयान
रूसी राष्ट्रपति का यह बयान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अमेरिका दौरे के कुछ दिन बाद ही आया है. बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के आमंत्रण पर बीते 20 से 24 जून तक अमेरिका में थे. इस हाई प्रोफाइल यात्रा के दौरान दोनों देशों ने रक्षा, अंतरिक्ष और व्यापार जैसे प्रमुख क्षेत्रों में सहयोग को बढ़ावा देने सहित कई प्रमुख करार भी किए गए. प्रधानमंत्री की यात्रा के दौरान अमेरिका की प्रतिष्ठित कंपनी जनरल इलेक्ट्रिक एयरोस्पेस और हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड के बीच एक अहम समझौता हुआ.
यह भी पढ़ें: UCC मोदी के लिए परमाणु बटन है, इसने राजनीति को हिंदू समर्थकों और मनमौजी मुस्लिमों के बीच बांट दिया है