scorecardresearch
Tuesday, 26 August, 2025
होमदेशमोदी की जापान यात्रा हिंद-प्रशांत क्षेत्र में शांति, स्थिरता के लिए प्रतिबद्धता की पुष्टि करेगी

मोदी की जापान यात्रा हिंद-प्रशांत क्षेत्र में शांति, स्थिरता के लिए प्रतिबद्धता की पुष्टि करेगी

Text Size:

नयी दिल्ली, 26 अगस्त (भाषा) विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने मंगलवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की शुक्रवार से शुरू हो रही दो दिवसीय जापान यात्रा हिंद-प्रशांत क्षेत्र और उसके बाहर शांति, समृद्धि एवं स्थिरता की दिशा में दोनों देशों की प्रतिबद्धता की पुष्टि करेगी।

उन्होंने कहा कि यह यात्रा दोनों देशों की मित्रता को और प्रगाढ़ करेगी और सहयोग के नए रास्ते खोलेगी।

जापान से मोदी शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के वार्षिक शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए चीन के शहर तियानजिन जाएंगे।

विदेश मंत्रालय में सचिव (पश्चिम) तन्मय लाल ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी के एससीओ शिखर सम्मेलन से इतर द्विपक्षीय बैठकें करने की भी संभावना है।

भाषा

सुरभि मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments