चेन्नई, 14 अप्रैल (भाषा) डीएमडीके महासचिव प्रेमलता विजयकांत ने सोमवार को दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी उनके बड़े भाई की तरह हैं और प्रधानमंत्री, उनके पति व देसिया मुरपोक्कु द्रविड़ कषगम (डीएमडीके) संस्थापक ‘कैप्टन’ विजयकांत को हमेशा एक राजनीतिक सहयोगी से अधिक मानते थे।
उन्होंने कहा कि विजयकांत न केवल तमिल सिनेमा और राजनीति में एक महान हस्ती थे, बल्कि वह ऐसे व्यक्ति थे जिन्होंने प्रधानमंत्री सहित कई लोगों का प्यार और सम्मान अर्जित किया।
उन्होंने कहा, ‘नरेन्द्र मोदीजी ने उन्हें हमेशा एक राजनीतिक सहयोगी से कहीं अधिक माना। वह उन्हें प्यार से तमिलनाडु का शेर कहते थे और उनकी बीमारी के दौरान बड़े भाई की तरह जानकारी लेते थे। उनका रिश्ता सच्चे स्नेह और परस्पर सम्मान पर आधारित था – यह ऐसी दोस्ती थी जो राजनीति से परे थी।’
सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए प्रेमलता ने कहा कि मोदी और उनके पति दोनों बहुत अच्छे दोस्त थे। वह ‘कैप्टन’ को उनके जन्मदिन पर बधाई देते या जब भी विजयकांत बीमार पड़ते थे तो उनके स्वास्थ्य के बारे में पूछते थे।
विजयकांत का 28 दिसंबर 2023 को 71 वर्ष की आयु में आयु-संबंधी बीमारियों के कारण निधन हो गया।
प्रेमलता ने कहा कि प्रधानमंत्री ने लोगों से जुड़ी कई बातों पर बहुत ही विनम्रता से चर्चा की और कभी ऐसा व्यवहार नहीं किया जैसे कि वह किसी उच्च पद पर बैठे हों। ‘वह हमारे लिए भाई जैसे हैं।’
भाषा
शुभम अविनाश
अविनाश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.