scorecardresearch
Thursday, 14 November, 2024
होमदेशमोदी-योगी ने सुनहरे भविष्य के सपने दिखाकर युवाओं की उम्मीदें तोड़ी- रागिनी नायक

मोदी-योगी ने सुनहरे भविष्य के सपने दिखाकर युवाओं की उम्मीदें तोड़ी- रागिनी नायक

Text Size:

मेरठ, 31 जनवरी(भाषा) उत्तर प्रदेश के मेरठ में कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता रागिनी नायक ने कहा कि मोदी-योगी ने सुनहरे भविष्य के सपने दिखाकर युवाओं के वोट तो ले लिए लेकिन उन्हें रोजगार नहीं दिया।

रोहटा रोड में कांग्रेस के भर्ती विधान के तहत आयोजित युवा संसद को संबोधित करते हुए रागिनी नायक ने कहा कि कि मोदी सरकार ने दो करोड़ नौकरियां देने की बात कही थी, लेकिन सरकार ने उनकी उम्मीदें तोड़ दीं।

उन्होंने कहा कि न बुलेट ट्रेन चली, न प्रदेश का कोई शहर स्मार्ट बना।

उन्होंने कहा कि नौजवानों को रोजगार और सम्मान से जीने का अधिकार मिलना चाहिए। कांग्रेस नेता ने कहा कि कांग्रेस बेरोजगारों का यह दर्द महसूस करती है।

उन्होंने उत्तर प्रदेश में सरकारी विभागों में खाली पदों का जिक्र करते हुए कहा कि कांग्रेस की सरकार बनने पर इन्हें भरा जाएगा। उन्होंने कहा, प्रतियोगी परीक्षा का फार्म और परिवहन सुविधा मुफ्त होगी।

भाषा सं रंजन

रंजन

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments