scorecardresearch
Thursday, 14 November, 2024
होमदेशमोदी ने हंगरी के प्रधानमंत्री से की बात

मोदी ने हंगरी के प्रधानमंत्री से की बात

Text Size:

नयी दिल्ली, नौ मार्च (भाषा) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को हंगरी के अपने समकक्ष विक्टर ओरबान से यूक्रेन की ताजा स्थिति पर चर्चा की और इस दौरान दोनों नेताओं ने युद्धग्रस्त देश में तत्काल युद्धविराम सुनिश्चित करने और वार्ता व कूटनीति की राह पर लौटने की जरूरत पर बल दिया।

प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी एक बयान में यह जानकारी दी गई।

पीएमओ ने कहा कि बातजीत के क्रम में मोदी ने यूक्रेन-हंगरी सीमा से 6000 से अधिक भारतीय नागरिकों को सुरक्षित निकालने में मदद पहुंचाने के लिए प्रधानमंत्री ओरबान और हंगरी की सरकार को धन्यवाद दिया।

पीएमओ के मुताबिक प्रधानमंत्री ओरबान ने यूक्रेन से सुरक्षित निकाले गए भारतीय मेडिकल छात्रों को शुभकामनाएं दी और कहा कि वह चाहे तो हंगरी में अपनी पढ़ाई पूरी कर सकते हैं। मोदी ने इस प्रस्ताव के लिए ओरबान का आभार जताया।

पीएमओ ने कहा कि दोनों नेताओं ने यूक्रेन की उभरती स्थिति पर लगातार संपर्क में बने रहने और संघर्ष समाप्त करने के अपने प्रयासों को जारी रखने पर सहमति जताई।

भाषा ब्रजेंद्र

अर्पणा नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments