scorecardresearch
Tuesday, 19 November, 2024
होमदेशमोदी ने ‘नौकरी देने वाला’ बनने के लिए गुजरात के मुद्रा योजना के लाभार्थी की तारीफ की

मोदी ने ‘नौकरी देने वाला’ बनने के लिए गुजरात के मुद्रा योजना के लाभार्थी की तारीफ की

Text Size:

गांधीनगर, 31 मई (भाषा) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को गुजरात के मेहसाणा के रहने वाले प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के एक लाभार्थी से डिजिटल तरीके से बातचीत की और ‘नौकरी तलाशने वाला’ बनने के बजाय ‘नौकरी देने वाला’ बनने के लिए उनकी सराहना की।

लाभार्थी अरविंद पटेल ने प्रधानमंत्री को बताया कि उन्होंने उत्तरी गुजरात में मेहसाणा और उसके आसपास शादियों और अन्य कार्यक्रमों के लिए मंडप स्थापित करने के अपने व्यवसाय का विस्तार करने के लिए 7.20 लाख रुपये का ऋण लिया था।

पटेल ने प्रधानमंत्री के साथ डिजिटल तरीके से संवाद के दौरान कहा, ‘‘पहले मेरा व्यवसाय सीमित था और मेरे लिए केवल आठ लोग काम करते थे। फिर, मैंने अपने व्यवसाय का विस्तार करने और अधिक सजावटी सामान खरीदने के लिए प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत ऋण लिया। अब, मैंने अपने व्यवसाय के लिए 12 व्यक्तियों को काम पर रखा है।’’

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार की 8वीं वर्षगांठ के अवसर पर ‘गरीब कल्याण सम्मेलन’ को संबोधित करने के लिए शिमला पहुंचे मोदी ने देश भर में विभिन्न सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों के साथ वीडियो लिंक के माध्यम से बातचीत की।

मोदी ने पटेल से कहा, ‘‘आपने अपने व्यवसाय के विस्तार के लिए ऋण लेकर कई अन्य लोगों को प्रेरित किया है। आप ‘नौकरी तलाशने वाला’ बनने के बजाय ‘नौकरी देने वाला’ बन गए हैं।’’

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना 2015 में छोटे और सूक्ष्म उद्यमों को 10 लाख रुपये तक के ऋण प्रदान करने के लिए शुरू की गई थी। मोदी ने पटेल की यह सुनिश्चित करने के लिए भी सराहना की कि उनके यहां काम करने वाले सभी लोगों को टीका लगाया गया है और 5 लाख रुपये तक का मुफ्त चिकित्सा उपचार प्राप्त करने के लिए आयुष्मान भारत कार्ड प्राप्त करने में उनकी मदद की।

गुजरात सरकार के सम्मेलन और प्रदर्शनी केंद्र ‘महात्मा मंदिर’ में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे। मुख्यमंत्री ने भी मौके पर मौजूद कुछ लाभार्थियों से बातचीत की और अन्य लोगों से आग्रह किया कि वे पात्र होने पर सरकारी योजनाओं का लाभ उठाएं।

भाषा आशीष उमा

उमा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments