scorecardresearch
Sunday, 16 June, 2024
होमदेशमोदी ने पैरा निशानेबाजी विश्व कप में दूसरा स्वर्ण पदक जीतने पर अवनी लेखरा की सराहना की

मोदी ने पैरा निशानेबाजी विश्व कप में दूसरा स्वर्ण पदक जीतने पर अवनी लेखरा की सराहना की

Text Size:

नयी दिल्ली, 11 जून (भाषा) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फ्रांस के चेटियारो में पैरा निशानेबाजी विश्व कप में दूसरा स्वर्ण पदक जीतने पर अवनी लेखरा की शनिवार को प्रशंसा की।

अवनी ने आर2 महिला 10 मीटर एयर राइफल स्टैंडिंग एसएच1 स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने के बाद आर8- महिला 50 मीटर राइफल 3 पोजिशन एसएच1 प्रतियोगिता में भी स्वर्ण पदक अपने नाम कर लिया।

मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘चेटियारो 2022 मे एक और स्वर्ण पदक जीतने के लिए अवनी लेखरा पर गर्व है। नई ऊंचाइयां छूने की उनकी प्रतिबद्धता उल्लेखनीय है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैं उन्हें इस उपलब्धि पर बधाई देता हूं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूं।’’

भाषा सिम्मी सुभाष

सुभाष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments