खूंटी (झारखंड), 15 नवंबर (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ की बुधवार को शुरुआत की।
‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ एक राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम है जिसका उद्देश्य उन नागरिकों तक पहुंच बनाना है जो विभिन्न केंद्रीय योजनाओं के पात्र हैं लेकिन अब तक लाभान्वित नहीं हुए हैं।
उन्होंने यात्रा की शुरूआत के अवसर पर विशेष रूप से डिजाइन की गई पांच आईईसी (सूचना, शिक्षा और संचार) वैन को खूंटी से हरी झंडी दिखायी। इसी तरह की वैन को देशभर के अन्य जिलों से भी रवाना किया गया, जहां काफी संख्या में जनजातीय आबादी रहती है।
ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में केंद्र के प्रमुख कार्यक्रमों के लाभार्थियों तक पहुंच बनाने का अभियान 25 जनवरी, 2024 को समाप्त होगा।
इस यात्रा के तहत 2.7 लाख ग्राम पंचायतें और लगभग 15,000 शहरों को शामिल किया जाएगा जहां इन आईईसी वैन का उपयोग करके जमीनी स्तर की गतिविधियां संचालित की जाएंगी।
भाषा अमित नरेश
नरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.