कोच्चिः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जो रविवार को यहां पहुंचने वाले हैं, वह एकीकृत भारत पेट्रोलियम कॉपोर्रेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) के रिफाइनरी विस्तार परिसर का अनावरण करने के साथ केरल में 16,504 करोड़ रुपये का सबसे बड़ा एकल निवेश समर्पित करेंगे. वह उस परिसर की आधारशिला रखेंगे जो आयात पर निर्भरता को कम करने के उद्देश्य से ‘मेक इन इंडिया’ की पहल के तहत है, ताकि आयात पर निर्भरता कम की जा सके.
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को तमिलनाडु के मदुरै पहुंचे. यहां उन्होंने एम्स की आधारशिला रखी और तीन सुपरस्पेशिऐलिटी अस्पतालों का उद्घाटन किया.
Prime Minister Narendra Modi in Madurai, Tamil Nadu: The NDA govt is giving great priority to the health sector so that everyone is healthy and the health care is affordable… Today I am happy to inaugurate the super speciality hospitals in Madurai, Thanjavur and Tirunelveli. pic.twitter.com/oYLWicsqIn
— ANI (@ANI) January 27, 2019
प्रधानमंत्री का इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड के स्टोरेज वेसल को समर्पित करने का भी कार्यक्रम है और फिर पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय द्वारा प्रायोजित एक कौशल विकास संस्थान की आधारशिला रखने के लिए कोट्टायम जिले के एट्टमन्नूर जाएंगे.
बाद में शाम को, मोदी त्रिशूर में युवा मोर्चा की एक बैठक को संबोधित करेंगे, जिसके बाद वह दिल्ली लौट आएंगे. इस महीने मोदी की यह दूसरी केरल यात्रा होगी.
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री की 2019 चुनाव के मद्देनजर यात्रायें जारी हैं. उनका फोकस उन राज्यों से हैं जहां बीजेपी की सरकारें नहीं हैं और पार्टी का वहां से ज्यादा सीटें लाने के आसार हैं. खासकर ऐसे राज्य जहां पार्टी का वोट शेयर बढ़ रहा है और वहां बीजेपी सत्ता में नहीं री है.
(समाचार एजेंसी आईएएनएस के इनपुट्स के साथ)