scorecardresearch
Saturday, 21 December, 2024
होमदेशमोदी सरकार आईएएस, आईपीएस, आईएफएस की कायापलट की तैयारी में, बेकार पड़े पदों को हटाया जाएगा

मोदी सरकार आईएएस, आईपीएस, आईएफएस की कायापलट की तैयारी में, बेकार पड़े पदों को हटाया जाएगा

सरकार ने सभी मंत्रालयों से सेवाओं की विस्तृत जानकारी मांगी है जिससे मौजूदा समयानुसार उसमें बदलाव किए जा सकें और सरकारी सुविधाओं का सही तरह से इस्तेमाल हो सके.

Text Size:

नई दिल्ली: नरेंद्र मोदी सरकार केंद्र सरकार की नौकरियों में बड़ा बदलाव करने की दिशा में कदम बढ़ा रही है. इसके तहत आईएएस,आईपीएस और आईएफएस जैसे केंद्र सरकार की नौकरियों के ढांचे में भी बदलाव किया जा सकता है. इसके लिए केंद्र ने सभी मंत्रालयों को सेवाओं की एक विस्तृत सूची बनाने को और और उसे कार्मिक और प्रशिक्षण मंत्रालय(डीओपीटी) को सौंपने को कहा है.

मोदी सरकार पुरानी व्यवस्था में बदलाव करके उसे मौजूदा समय के अनुसार बनाने की कोशिश कर रही है. यह पूरा काम अप्रैल 2020 तक पूरा करने की कोशिश हो रही है.

17 सितंबर के एक ऑफिस मेमोरेंडम के अनुसार डीओपीटी ने कहा, ‘पॉलिसी, सर्विस प्रोफाइल, कैडर, पोस्ट को नए तरीके से बनाने के लिए यह किया जा रहा है.’

मेमोरेंडम के अनुसार इस सबके लिए सभी मंत्रालय और डिपार्टमेंट से आग्रह किया गया है कि वो सभी सेवाओं, पोस्ट, कैडर से जुड़ी जानकारी 30 सितंबर तक दें.

सरकारी पोस्ट और सेवाओं के बारे में दोबारा जांच और पुरानी व्यवस्था में बदलाव पिछले 30 सालों में पहली बार किया जा रहा है.

डीओपीटी के एक अधिकारी ने नाम न बताने की शर्त पर कहा, ‘इसके पीछे सोच यह है कि निष्क्रिय और खाली पड़े सभी सरकारी पोस्ट को हटाकर समयानुसार जिस पोस्ट की जरूरत है उसे स्थापित किया जाएगा.’

इससे पहले डीओपीटी ने अपने पांच साल के विजन दस्तावेज़ में सिविल सर्विसेज की सेवाओं के बारे में प्रस्ताव दिया था. दिप्रिंट ने इसपर रिपोर्ट भी की थी जिसमें केंद्र सरकार सेवाओं की संख्या को घटा रही है जिससे राज्य ईकाईयां सही तरह से काम कर सकें.


यह भी पढ़ें : अधिकारियों के इस्तीफों पर बंटी आईएएस बिरादरी, कुछ के लिए ये शुरुआती ‘ख़तरे की घंटी’


मंत्रालयों से मांगी गईं जानकारियां

सभी सरकारी सेवाओं के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए डीओपीटी ने सभी मंत्रालयों से जानकारी मांगी है. डीओपीटी ने मंत्रालय से कहा है कि वो सभी सेवाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दें. उसके बारे में और उसके बैकग्राउंड के बारे में भी जानकारी दें. सेवा का नाम, कैडर, सेवा की जिम्मेदारी किसके हाथ में है, सर्विस कब शुरू हुई, पिछली बार इसमें क्या बदलाव किया था, इसकी संरचना, पोस्टिंग की जगह कौन-कौन सी रही, अधिकारियों की जिम्मेदारियां. मंत्रालय से यह भी जानकारी मांगी है कि नियुक्ति का तरीका क्या है, नियुक्ति की योग्यता क्या रहती है, प्रमोशन से जुड़े क्या नियम हैं.

डिपार्टमेंट से कैडर की संरचना, नियुक्ति किस प्रकार की जाती है, पदों को कैसे भरा जाता है, पे स्केल, कैडर में पोस्ट कितनी होती है, पिछली बार अधिकारियों को कब पदोन्नत किया गया था, कुल खाली पद कितने हैं यह सब जानकारी मांगी गई है.

मंत्रालय को इन जानकारियों को इकट्ठा कर, ट्रेनिंग, प्रमोशन से जुड़ी जानकारी देने को कहा है.

सरकारी सुविधाओं का सही से हो इस्तेमाल

डीओपीटी अधिकारियों की जिम्मेदारियों को निश्चित करना चाहता है और जिससे सराकरी सुविधाओं का अच्छे से इस्तेमाल हो सकें.

संयुक्त सचिव स्तर के एक अधिकारी के अनुसार अभी तक इस तरह की कोई सुविधा नहीं है जिसमें जिम्मेदारियों को तय किया जाए. डीओपीटी के अधिकारी के अनुसार सरकार सभी के कामों को तय करना चाहती है.

इसके लिए जरूरी है कि पूरी व्यवस्था की जांच कर उसमें बदलाव किया जाए. यही काम अब किया जा रहा है. पुनर्मूल्याकंन से नियुक्ति से जुड़ी समस्या और नए पदों की मांग जैसी चीज़ों को निपटाया जाएगा.

जैसा कि दिप्रिंट ने पहले की रिपोर्ट में में कहा था सरकार डीओपीटी को दो भागों में बांटने पर विचार कर रही है.

(इस खबर को अंग्रेजी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)

share & View comments