scorecardresearch
Tuesday, 7 January, 2025
होमदेशकेंद्र सरकार ने नागालैंड को अगले 6 माह तक ‘अशांत क्षेत्र’ घोषित किया, हालात को बताया खतरनाक

केंद्र सरकार ने नागालैंड को अगले 6 माह तक ‘अशांत क्षेत्र’ घोषित किया, हालात को बताया खतरनाक

एक अधिसूचना में गृह मंत्रालय ने कहा कि आम जनमानस की मदद एवं सुरक्षा के लिए सशस्त्र बलों की सहायता की आवश्यकता है.

Text Size:

नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने मंगलवार को अगले छह महीने के लिए यानि दिसंबर तक पूरे नागालैंड को ‘अशांत क्षेत्र’ घोषित किया.

एक अधिसूचना में गृह मंत्रालय ने कहा कि केंद्र सरकार की राय है कि पूरे नगालैंड में परिस्थितियां इतनी परेशान करने वाली और खतरनाक स्थिति में है कि आम जनमानस की मदद एवं सुरक्षा के लिए सशस्त्र बलों की सहायता की आवश्यकता है.

गृह मंत्रालय ने कहा, ‘इन हालातों को देखते हुए सशस्त्र बल (विशेष शक्तियां) अधिनियम, 1958 (आफस्पा)की धारा तीन द्वारा प्रदान की गई शक्तियों का प्रयोग करते हुए केंद्र सरकार ने घोषणा की है कि 30 जून, 2020 से छह महीने की अवधि के लिए पूरे राज्य को ‘अशांत क्षेत्र’ माना जाएगा.’

 

share & View comments