scorecardresearch
शनिवार, 19 अप्रैल, 2025
होमदेशमोदी सरकार केवल चुनावी कार्ड खेलना चाहती है, तत्काल प्रभाव से महिला आरक्षण लागू हो : भाकपा माले

मोदी सरकार केवल चुनावी कार्ड खेलना चाहती है, तत्काल प्रभाव से महिला आरक्षण लागू हो : भाकपा माले

Text Size:

पटना, 20 सितंबर (भाषा) भाकपा माले महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने महिला आरक्षण विधेयक के जरिए केंद्र की नरेन्द्र मोदी सरकार पर केवल चुनावी कार्ड खेलने का आरोप लगाते हुए बुधवार को कहा कि इसे तत्काल प्रभाव से लागू किया जाना चाहिए और आगामी लोकसभा चुनाव में महिलाओं को इसका फायदा मिलना चाहिए।

भाकपा माले नेता ने आज एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए दीपांकर ने आगे कहा, ‘महिला आरक्षण विधेयक के बारे में कहा गया है कि यह जनगणना और तदनुरूप परिसीमन के बाद लागू होगा।’’

उन्होंने कहा कि इसे नारी शक्ति वंदन अधिनिमयम नाम दिया गया है, यह देश व महिलाओं को ‘उल्लू’ बनाने का काम है।

उन्होंने कहा, ‘आजादी के 75 सालों बाद भी प्रतिनिधि संस्थाओं में महिलाओं की बेहद कम उपस्थिति है, ऐसे में इसे तत्काल लागू किए जाने की जरूरत थी लेकिन सरकार ऐसा नहीं कर रही है। अब भी वक्त है कि संसद में इसे इस तरह से पास किया जाए ताकि वह तत्काल प्रभाव से लागू हो सके।

भाषा अनवर रंजन

रंजन

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments